उद्घाटन: उत्तरप्रदेश मे भी राफ्टिंग का आगाज, लीजिये आनंद…

0
92

अगर राफ्टिंग का आनंद लेना है तो अब ऋषिकेश और मनाली जाने की जरूरत नहीं। कालागढ़ रामगंगा नदी में राफ्टिंग का आनंद लीजिए। डीएम अंकित कुमार अग्रवाल और सीडीओ पूर्ण बोरा ने रविवार को रामगंगा नदी में राफ्टिंग का उद्घाटन कर दिया। महात्मा विदुर की धरती पर बिजनौरी ही नहीं विदेशी भी पहुंचकर राफ्टिंग का आनंद लेंगे। जिला प्रशासन ने जिलेवासियों को वॉटर एडवेंचर स्पोर्ट्स की सौगात दी है। रविवार को डीएम अंकित कुमार अग्रवाल और सीडीओ पूर्ण बोरा कालागढ़ पहुंचे और राफ्टिंग का शुभारंभ किया।

डीएम ने कहा कि यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। इस क्षेत्र को उच्च स्तरीय पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा। संबंधित विभागीय अधिकारियों से वार्ता करके राफ्टिंग के लिए अधिकांश समय रामगंगा नदी में पानी मुहैय्या कराने की व्यवस्था की जाएगी। इस मुद्दे को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों से वार्ता की जाएगी। हाथी तथा बाघ बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण वन्यजीवों के हमलों से पर्यटकों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here