आपकी इन गलतियों के कारण इनकम टैक्स विभाग आपको भेज सकता है नोटिस

0
1426

महानाद डेस्क : इनकम टैक्स रिटर्न भरते समय अक्सर लोग कई तरह के दस्तावेज लगाकर अपना आयकर बचाने की कोशिश करते हैं। इनकम टैक्स विभाग इन दस्तावेजों को सही मानकर आगे बढ़ जाता है और कोई स्क्रूटनी नहीं करता है। यही कारण है कुल आईटीआर में से 1 फीसदी से भी कम आयकर विभाग की रडार पर आते हैं। हालांकि, विभाग को थोड़ी सी भी गड़बड़ी दिखती है तो फिर आपका पूरा रिकॉर्ड खंगाला जाता है। आमतौर पर 5 तरह की गलतियां हैं जो इनकम टैक्स विभाग की नजर में जल्दी चढ़ती हैं।

आपको बता दें कि आईटीआर फॉर्म में गलत जानकारी देने के बाद आयकर विभाग आपको अलग-अलग धाराओं के तहत नोटिस भेज सकता है। इसमें 2 तरह के स्क्रूटनी प्रोसेस होते हैं। पहला मैनुअल और दूसरा अनिवार्य यानी कंपल्सरी। पहले टाइप की स्क्रूटनी से कुछ चीजों का ध्यान रख कर बचा सकता है।

1. रिटर्न न भरना- कई बार तो आईटीआर न भरने के लिए भी आपको विभाग नोटिस भेजता है। अगर आपकी आय एग्जम्पेटेड लिमिट से ऊपर है तो आपके लिए आईटीआर भरना जरूरी है। अगर आप भारतीय नागरिक हैं लेकिन आपके पास कोई विदेशी एसेट है तो भी आपको आईटीआर भरना है भले ही उससे कितनी भी कमाई हो। इससे बचने का तरीका है कि आईटीआर जरूर फाइल करें।

2. टीडीएस में गड़बड़ी- आपके द्वारा इनकम टैक्स रिटर्न में भरा गया टीडीएस और जहां वह भर गया है उस जगह पर भुगतान में अंतर अगर दिखता है तो आपको नोटिस आ जाएगा। इसके लिए हमेशा पहले यह सुनिश्चित कर लें कि वाकई में कितना टीडीएस कटा था, इसके बाद ही उसे रिटर्न में डालें।

3. अघोषित आय- आप एक वित्तीय वर्ष में जो भी कमा रहे हैं उसे आईटीआर में जरूर बताया गया होना चाहिए। सेविंग अकाउंट, फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडीआर) और रेकरिंग डिपॉजिट (आरडी) पर मिलने वाले ब्याज को कई बार लोग छुपा लेते हैं। अपने बैंक से ब्याज की स्टेटमेंट मांगे और उसे आईटीआर में डालें। किसी भी अन्य सोर्स से प्राप्त आय का जिक्र उसमें करें।

4. आईटीआर रिटर्न में गलती- कई बार लोग गलती से या फिर नासमझी से गलत आईटीआर भर देते हैं। कई बार जरूरी जानकारियां छोड़ देते हैं। अगर ऐसा होता है तो आयकर विभाग नोटिस भेज सकता है। इससे बचने के लिए आप किसी पेशेवर से आईटीआर भरवा सकते हैं।

5. हाई वैल्यू ट्रांजेक्शन- ऐसी कोई ट्रांजेक्शन जो कुछ असमान्य हो या फिर बहुत बड़ी रकम का लेनदेन हुआ हो तब भी आपको इनकम टैक्स विभाग का नोटिस आ सकता है।ै अगर किसी व्यक्ति की सालाना आय 5 लाख है लेकिन उसने एक साल में 12 लाख रुपये अकाउंट में डाल दिए तो आयकर विभाग हरकत में आ सकता है। यहां भी जरूरी है कि आप अपनी हर आय का ब्योरा सरकार को दें।