भारत सरकार ने इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों का किया रेस्क्यू

0
276

Uttarakhand News: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच भयंकर युद्ध जारी है। इसी बीच भारत के लिए राहत की खबर है। भारत सरकार ने इजरायल में फंसे  भारतीय नागरिकों का सकुशल रेस्क्यू कर लिया है। आज प्रातः 5.50 बजे ऑपरेशन अजय के अन्तर्गत इज़राइल से भारत सरकार द्वारा विशेष विमान से भारतीय नागरिकों को दिल्ली वापिस लाया गया। जिसमें उत्तराखंड के भी दो लोग शामिल है। जो दिल्ली से दून के लिए रवाना हो गए है।

मिली जानकारी के अनुसार इजराइल में फंसे उत्तराखंड के दो नागरिकों को सुरक्षित लाया गया है। उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधि की ओर से दोनों नागरिकों को एयरपोर्ट पर रिसीव किया गया। इन दोनों का नाम आरती जोशी और आयुष मेहरा बताया जा रहा है।  दोनो उत्तराखंड निवासी देहरादून के है दोनो अब अपने घर देहरादून के लिए रवाना हो चुके है।

बताया जा रहा है कि इज़राइल से भारत वापिस लाये जा रहे उत्तराखंड के नागरिकों के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर एयरपोर्ट पर रिसीव कर उत्तराखंड सदन दिल्ली में आने, खाने इत्यादि के बाद उनके गंतव्य स्थान भेजने के लिए राज्य सड़क परिवहन से व्यवस्था की गई है। लगभग 18, 000 भारतीयों के इज़राइल में होने की संभावना है और भारत सरकार ऑपरेशन अजय में उन्हें अपने देश वापिस सुरक्षित ला रही है।

वहीं दोनों उत्तराखंड निवासियों ने राज्य सरकार का धन्यवाद व्यक्त किया है दोनों लोगों का कहना था कि, इजरायल से वापस आना उनके लिए मौत के मुंह से वापस आने के बराबर है इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया है और कहा है कि हमारी सरकार ने हमें मौत के मुंह से बाहर निकाला है दोनों लोग काफी डरे हुए थे फिलहाल दोनों लोगों को राज्य सरकार के प्रतिनिधि ने रिसीव कर देहरादून के लिए रवाना कराया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here