बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी से जनता हुई त्रस्त : इंदु मान

0
246

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पूर्व दर्जा राज्यमंत्री एवं पीसीसी सदस्य इंदु मान ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के आव्हान पर व पीसीसी अध्यक्ष करण माहरा के निर्देशन पर ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान प्रदेश में 26 जनवरी से 26 मार्च तक चलाया जा रहा है।

इंदू मान ने ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ का प्रारंभ काशीपुर के प्रभारी सुभाष शर्मा, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता इंदर सिंह, पूर्व बैंक अधिकारी सुरेंद्र बाठला, डॉ. रमेश कश्यप आदि के साथ पैगा गांव से किया। पैगा गांव में नुक्कड़ों, दुकानों, ठेलों व घरों, गांव के प्रधान व अन्य सभी ग्रामीणों से मुलाकात की उनकी समस्याओं को जाना एवं कांग्रेस की नीतियों एवं सोच से जनता को अवगत कराया।

इस अवसर पर इंदु मान ने कहा कि गांव की जनता घरेलू सामान जैसे कि सिलेंडर, आटा, दाल, सब्जी आदि की महंगाई एवं उनकी सुनवाई न होने की वजह से काफी परेशान है। उधर सरकार गरीब जनता को मुफ्त का राशन देकर व उन्हें विकास कार्यों से वंचित रखकर लगातार गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि आम जनता अब समझ चुकी है कि उनका दुरुपयोग केवल वोट लेने के रूप में किया जा रहा है। शिक्षा एवं स्वास्थ्य का स्तर लगातार नीचे जा रहा है। किसानों, श्रमिकों छात्रों के साथ लगातार दुव्र्यवहार हो रहा है। भर्ती घोटाले व परीक्षा में पेपर लीक से युवा बहुत निराश हैं और उसी निराशा को व्यक्त करने के लिए जब उन्होंने शांतिपूर्ण धरना दिया तो उनके ऊपर बर्बरता से लाठीचार्ज किया गया।

मान ने कहा की वह भाजपा की भ्रष्टाचारी नीतियों व तानाशाह पूर्ण रवैया एवं छात्रों के साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार का वे पुरजोर विरोध करती हैं।
सरकार जनता को ठगना बंद कर उनमें यह विश्वास पैदा करे कि उनके साथ लोकतांत्रिक तरीके से व्यवहार किया जा रहा है। इसके लिए सरकार को गंभीरता से प्रयास करने होंगे।