- चारधाम यात्रा पर चलने वाली बसों का किराया 55 रुपये से बढ़ाकर 70 रुपये कर दिया गया है।
- सिटी बसों का किरासा अब सात रुपये से बढ़कर 9 रुपये प्रति दो किमी हो जाएगा।
- दो किलोमीटर तक ऑटो से जाने पर अब 50 रुपये की जगह 60 रुपये देना होगा।
- मैदानी मार्गों पर टैक्सी का किराया 14 रुपये से बढ़ाकर 16 रुपये प्रति किमी कर दिया गया है।
- पर्वतीय मार्गों पर 16 से बढ़ाकर 18 रुपये प्रति किमी कर दिया गया है।
- फर्स्ट टाइम ई-रिक्शा और रेंटल बाइक का किराया भी तय
- ई-रिक्शा में बैठने वाली सवारी को अब 12 रुपये प्रति एक किमी की दर से किराया देना पड़ेगा। ई-रिक्शा में चार सवारी बैठाने की अनुमति है।
- पांच से सात सवारी क्षमता वाले टैंपो का किराया पहले दो किलोमीटर के लिए 40 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया है।
- एंबुलेंस का किराया आम सहमति न बनने के कारण तय नहीं हो पाया।
- किराया बढ़ोत्तरी उत्तराखंड के सीमा क्षेत्र में ही लागू होगी।
आईएसबीटी से घंटाघर तक का किराया
-सिटी बस–18 रुपए
-विक्रम –20 रुपए
-ई-रिक्शा–30 रुपए प्रति सवारी
-ऑटो — 90 रुपये प्रति तीन सवारी
-इलेक्ट्रिक बस – 15 रुपये