इनरव्हील क्लब ने स्कूली बच्चों के बीच मनाया स्वतंत्रता दिवस

0
289

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद): स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर इनरव्हील क्लब ने स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ गेम खेले, अल्पाहार कराया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतकर उपहार बांटे। इससे पूर्व इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष बबीता अग्रवाल ने विद्यालय में ध्वजारोहण भी किया।

मंगलवार को करन सिंह मेमोरियल उच्च माध्यमिक विद्यालय में इनरव्हील क्लब की सदस्यों ने पहुंचकर अध्यक्ष बबीता अग्रवाल के नेतृत्व में विद्यालय की छात्र-छात्राओं के साथ स्वतंत्रता दिवस का पर्व साझा किया। इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष बबीता अग्रवाल ने विद्यालय में ध्वजारोहण किया। छात्र-छात्राओं ने तालियां बजा कर इनरव्हील क्लब के सदस्यों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, गेम खेले। क्लब की सदस्यों ने छात्र छात्राओं को उपहार भेंट किए।

इस अवसर पर ममता अग्रवाल, पूनम गुप्ता, पारुल बंसल, शिवांगी अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, संगीता शर्मा, प्राची गर्ग, मनीषा बंसल, प्रिया गर्ग सीमा गर्ग, छाया बंसल आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here