सल्ट में राजस्व क्षेत्रांतर्गत होटलों व रिसोर्टाे का किया गया निरीक्षण

0
496

मोहित गोयल
सल्ट (महानाद): अंकिता हत्याकांड के बाद उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश के बाद पूरे प्रदेश में प्रशासन सक्रिय हो गया है और जगह-जगह होटलों व रिसोर्टों का निरीक्षण किया जा रहा है। किसी भी तरह की खामी मिलने पर उन पर जुर्माना या उन्हें सील भी किया जा रहा है।

कल सल्ट के उप जिलाधिकारी, नायब तहसीलदार, थानाध्यक्ष और वन विभाग मोहान के बीट रक्षक की संयुक्त टीम द्वारा राजस्व क्षेत्रांतर्गत स्थित रिसोर्टाे और होटलों का निरीक्षण किया गया। टीम ने लैबुआ रिसोर्ट, पाटलीदून रिसोर्ट, हिमालय ग्रीन रिसोर्ट और ब्राइज केव्स रिसोर्टों का निरीक्षण कर उनके अभिलेखों की जांच की और कर्मचारियों के सत्यापन को भी चेक किया। इसके साथ ही रिसोर्ट में कार्यरत महिलाकर्मियों से महिला आरक्षी रेखा द्वारा उनकी समस्याओं से संबंधित पूछताछ भी की गई।

पुलिस द्वारा महिला कर्मियों को बताया गया कि किसी भी तरह कोई परेशानी होने पर या असुरक्षित महसूस करने पर वे तुरंत डायल 112 पर कॉल कर सकती हैं वह सहायता की मांग कर सकती हैं। चेकिंग टीम के द्वारा सभी रिसोर्ट के रिसेप्शन कार्यालयों पर पुलिस थाना एवं महत्वपूर्ण फोन नंबरों को भी अंकित कराया गया।

संयुक्त चेकिंग टीम में सल्ट उपजिलाधिकारी गौरव पांडे, नायब तहसीलदार दलीप सिंह, थानाध्यक्ष अजेंद्र प्रसाद, महिला आरक्षी रेखा आदि कर्मचारी मौजूद रहे।