बनभूलपुरा में पैसे बांटने वाले एनजीओ की जांच शुरु, गलत तरीकों से पैसा लेने वालों पर होगी कार्रवाई

0
1301

हल्द्वानी (महानाद) : पुलिस ने बनभूलपुरा में पैसे बांटने वाले एनजीओ की जांच शुरु कर दी है। तथा कहा है कि गलत तरीकों से पैसा लेने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।

प्रेस को जारी विज्ञप्ति में नैनीताल पुलिस ने कहा है कि सोशल मीडिया में एक वीडियो जिसमें कथित एनजीओ के एक युवक द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र में लोगों को पैसे बांटे जाने की वीडियो प्रसारित की जा रही है। उक्त संबंध में पुलिस जांच कर रही है। एनजीओ के अकाउंट नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, पैन नंबर से सम्बंधित सूचना आयकर विभाग एवं अन्य एजेंसियों को भी दी गई है, जिनके द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

वहीं, हैदराबाद यूथ करेज एनजीओ को चंदा देने वालों को भी चिन्हित किया जा रहा है। वहीं, उक्त एनजीओ के अकाउंट, रजिस्ट्रेशन नंबर सीज करवाने की कार्यवाही की जा रही है। गलत तरीके से पैसा लेने व दंगाइयों को सपोर्ट करने एवं सोशल मीडिया में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पोस्ट करने व भ्रामक तथ्य पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

नैनीताल पुलिस ने अपील की है कि इस तरह के एनजीओ को किसी भी तरीके का चंदा न दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here