जम्मू कश्मीर का इकबाल रुद्रपुर में चला रहा था स्पा सेंटर, पुलिस ने किया 5 हजार का चालान

0
1640

विकास अग्रवाल
रुद्रपुर (महानाद) : एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी, पुलिस अधीक्षक अपराध हरीश कुमार तथा सीओ ऑपरेशन रुद्रपुर के निर्देशन में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी निरीक्षक बसंती आर्या ने टीम के साथ कल दिनांक 23.04.2022 को अनैतिक व्यापार, बाल विवाह, बाल श्रम आदि की रोकथाम हेतु होटल व स्पा सेंटरों की आकस्मिक चेकिंग की।

चेकिंग के दौरान ट्रैवलर्स स्पा सेंटर में अनियमितता पाए जाने पर स्पा संचालक मौहम्मद इकबाल बेग (28 वर्ष) पुत्र मौहम्मद अकरम बेग निवासी ड्रेगाम, निकट खाशिपोरा मेन रोड, जम्मू कश्मीर हाल निवासी फ्लैट नंबर 301, मॉडल कॉलोनी रुद्रपुर का पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान कर 5,000 रुपये वसूले गए।

होटल संचालकों व होटल मालिकों को अवगत कराया गया कि होटल में रुकने वाले कस्टमर को होटल में रूम देने से पहले प्रत्येक कस्टमर की आईडी का पूर्ण विवरण रिसेप्शन कस्टमर एंट्री रजिस्टर में अंकित करें व प्रत्येक कस्टमर की आईडी की हार्ड कॉपी अपने पास रखें। होटल में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाने, होटल में काम करने वाले प्रत्येक कर्मचारी का पुलिस सत्यापन कराए जाने हेतु भी निर्देशित किया गया।