रुद्रपुर (महानाद) : रुद्रपुर से भाजपा विधायक शिव अरोरा से उन्हें मंत्री बनाने के नाम पर 3 करोड़ रुपये मांगने का मामला सामने आया है। मामले में विधायक के सहयोगी अभिषेक मिश्रा पुत्र लाल बहादुर मिश्रा निवासी काशीपुर रोड, रुद्रपुर ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप ीके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
अभिषेक मिश्रा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि विधायक रुद्रपुर शिव अरोरा के मोबाईल पर दिनांक 13 फरवरी, 2025 को एक कॉल आई। उस समय वह विधायक के साथ एक कार्यक्रम में काशीपुर जा रहे थे। कॉल करने वाले व्यक्ति ने विधायक को अपना परिचय केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पुत्र जय शाह के रूप में देते हुए लगभग 14 मिनट 22 सेकेण्ड बात करते हुए राजनैतिक विषयों पर चर्चा की तथा कहा कि वह अभी अडानी के बेटे की शादी में से लन्दन से वापस आ रहा है, जैसे ही उक्त व्यक्ति ने स्वयं को जय शाह बताया तो विधायक महोदय को शक हो गया कि यह कोई फ्रॉड व्यक्ति है जो जय शाह के नाम पर फोन कर रहा है।
उक्त कथित जय शाह नामक व्यक्ति दिल्ली की राजनीति पर बात करने लगा व पापा (गृह मंत्री अमित शाह) को मीटिंग पर व्यस्त बताया तथा उत्तराखण्ड सरकार में महत्वपूर्ण पद देने की बात करने लगा तथा नाम लेकर कहने लगा कि उत्तराखण्ड सरकार के तीन मंत्री बदलने हैं तथा आपका नाम मंत्री के लिये आया है तथा अन्य विधायको को भी मंत्री पद हेतु बता रहा था। उन्होंने वार्ता में यह भी कहा कि पापा (अमित शाह) कल यानि दिनांक 14.02.2025 को हल्द्वानी राष्ट्रीय खेलों के समापन पर आ रहे हैं। उसके पश्चात वे दिल्ली आयेंगे। तब तक आप दिल्ली आ जाइये।
इस बीच उसने अपने आप को जय शाह बताते हुए कहा कि मेरी नड्डा अंकल (राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा) से भी आपके विषय में बात हो गई है। उन्होंने पार्टी फण्ड में आपसे सहयोग 03 करोड़ की अपेक्षा की है, जिसकी व्यवस्था आपको दिल्ली में करनी है, तथा परसों हम फाईनल कर रहे हैं। विधायक शिव अरोरा द्वारा अमित शाह एवं नड्डा से बात करवाने के लिये कहा तो कहने लगा वो इस समय बहुत व्यस्त है मैं आपकी बात बाद में करा दूंगा तथा अंकल के बेटे से बात कराने की बात कराने लगा।
विधायक शिव अरोरा को विश्वास हो गया था कि यह कोई फ्राड व्यक्ति है जो जय शाह के नाम पर कॉल करके मंत्री बनाने के नाम पर पैसे की डिमाण्ड कर रहा है। विधायक को पूर्ण विश्वास है कि उपरोक्त नम्बर कोई फ्रॉड व्यक्ति या गैंग केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पुत्र जय शाह के नाम से प्रयोग करते हुए विधायक अरोरा को झूठे मामले में झांसा देकर मंत्री पद का प्रलोभन देकर पैसे ठगना चाहता है तथा विधायक को बदनाम करना चाहते हैं जो कि बहुत ही गलत है और ये कहीं भारतीय जनता पार्टी एवं केन्द्रीय गृह मंत्री को बदनाम करने की मंशा की साजिश हो सकती है।
अभिषेक ने उक्त मामले में मुकदमा दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही करने की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।