देहरादून से चलकर वाराणसी जाने वाली जनता एक्सप्रेस रद्द, अब इस दिन से चलेगी…

0
224

Railway Update: रेलयात्रियों के लिए बड़ी अपडेट है। देहरादून से चलकर वाराणसी जाने वाली जनता एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है। बताया जा रहा है कि ट्रैन का संचालन अब आगामी नौ मई तक नहीं होगा। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बनारस के पास पटरियों की रिमॉडलिंग के कारण ट्रेन का संचालन रद्द किया गया है। बताया जा रहा है कि जनता एक्सप्रेस को नौ मई तक रद्द कर दिया गया है। जिस कारण इस रूट पर चलने वाली दूसरी ट्रेनों पर यात्रियों का बोझ बढ़ गया है। सबसे ज्यादा प्रभाव उपासना एक्सप्रेस पर पड़ा है।

गौरतलब है कि इस साल में यह तीसरी बार है जब जनता एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। इससे पहले दिसंबर से फरवरी तक कोहरे के कारण ट्रेन कोइ रद्द किया गया था। इसके बाद अप्रैल में जनता एक्सप्रेस के साथ ही उपासना एक्सप्रेस और कुंभ एक्सप्रेस का संचालन रोक दिया था। कुछ दिन पहले ही तीनों ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया था। लेकिन इसे जनता एक्सप्रेस का संचालन फिर रोक दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here