ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस जरूरत है उसको तलाशने की : विजयपाल

0
100

सत्तार अली
पिरान कलियर (महानाद) : ज्वालापुर विधानसभा के रसूलपुर टोंगिया गांव में जिला पंचायत सदस्य विजयपाल सिंह ने रसूलपुर क्रिकेट कप के फाइनल मैच का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। फाइनल मैच कोटा मुरादनगर व हजारा ग्रंट के बीच में हुआ।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य विजयपाल सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल में प्रतिभा की कमी नहीं है बस उन प्रतिभाओं को तलाशने और तराशने की जरूरत है और प्रदेश की सरकार को ग्रामीण क्षेत्रो में एक अलग से बजट का प्रावधान करना चाहिये जिससे कि इन ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को पैसे की कमी ना खले और वह इन खेल के माध्यम से अपनी प्रतिभा को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बना सके।

इस अवसर पर पूर्व प्रधान सलीम अहमद, पूर्व प्रधान करण सिंह, पूर्व प्रधान प्रेम सिंह, आलोक कुमार, धीरज कुमार, प्रणव सिंह, विपिन, करण सिंह, अजय कुमार, सद्दाम, आमिर खान, अमजद, रहमान, विक्की, रवि कुमार आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here