जसपुर : धूमधाम और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस

0
297

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : देश का 75वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। विभिन्न सामाजिक संगठनों, राजनीति से जुड़े लोगों, जनप्रतिनिधि, अधिकारियों, बैंकों एवं स्कूल कॉलेज संचालकों द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

ब्राइट स्टार्ट इंटरनेशनल एकेडमी में प्रिंसिपल मधु शर्मा, बीएसबी इंटर कॉलेज में अध्यक्ष मुरली मनोहर शर्मा, बीएसबी डिग्री कॉलेज में प्रबंधक सुभाष चंद्र अग्रवाल, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल रिचा गुप्ता, पंडित पूर्णानंद तिवारी इंटर कॉलेज में प्रबंधक पुष्पेंद्र मोहन सिंघल, सरस्वती शिशु मंदिर में मनीष जैन, श्री साई शिक्षण संस्थान में प्रबंधक राजकुमार चौहान, आरएस में विनय चौहान, फैज़ ए आम इंटर कॉलेज में रईस अहमद ने ध्वजारोहण किया।

सीएचसी में डॉक्टर हितेश शर्मा, एमपी सिंह नर्सिंग होम, सिंघल नर्सिंग होम, किलकारी हॉस्पिटल, भारत हॉस्पिटल, एंजेल क्लिनिक, मैट्रो हॉस्पिटल, मुमताज क्लिनिक, उर्मिला नर्सिंग होम, गर्ग हॉस्पिटल में ध्वजारोहण किया गया। इसके अतिरिक्त भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक, एक्सिस बैंक, नैनीताल बैंक, यूको बैंक, यस बैंक, मुस्लिम फंड, पंजाब नैशनल बैंक, यूनियन बैंक, एचडीएफसी बैंक आदि में भी ध्वजारोहण किया गया।

वहीं समदर्शी संस्था, रेडक्रॉस सोसाइटी, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, इनरव्हील क्लब, देवभूमि पत्रकार संघ, अग्रवाल युवा मंच, क्षत्रिय महासभा, ब्राह्मण महासभा, पंजाबी महासभा, आदि विभिन्न संगठनों द्वारा अपनी-अपनी जगह पर ध्वजारोहण किया गया। वहीं भाजपा कार्यालय पर भाजपा अध्यक्ष राजकुमार सिंह, कांग्रेस कार्यालय पर विधायक आदेश सिंह चौहान, बसपा कार्यालय पर डॉ. वीर सिंह गौतम, आम आदमी पार्टी कार्यालय पर डॉक्टर यूनुस चौधरी, समाजवादी पार्टी कार्यालय पर रवि छाबड़ा एवं चेयरमैन प्रत्याशी कार्यालयों पर आबिद हुसैन नूरी, नौशाद सम्राट, सुल्तान भारती, हाजी जाहिद, हाजी राशिद हुसैन, अशोक खन्ना, चौधरी ब्रजवीर सिंह, जुम्मा ठेकेदार, मौहम्मद अनीस, रूबी आदि ने अपने-अपने कार्यालय पर ध्वजारोहण किया।

उधर उपजिलाधिकारी कार्यालय में गौरव चटवाल, तहसील में शुभांगीनी, खाद्य आपूर्ति विभाग, बार एसोसिएशन में दिग्विजय सिंह एडवोकेट, उप निबंधन कार्यालय, एसएमआई ऑफिस, वेयरहाउस, कोतवाली में अभिनव कुमार, नगर पालिका में शाहिद अली, एक्सएन विद्युत कार्यालय में सक्सेना, कुमाऊं जल संस्थान आदि सरकारी कार्यालय में अधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। मुख्य बाजार में विधायक आदेश चौहान ने ध्वजारोहणकर पुलिस टीम की सलामी ली।

वहीं, जसपुर के अति व्यस्त मुख्य चौराहा सुभाष चौक पर लगे 111 फीट ऊंचे तिरंगे झंडे का उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल, विधायक आदेश चौहान, तहसीलदार शुभांगिनी, ईओ शाहिद अली ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ध्वजारोहण कार्यक्रम में ध्वज/झंडा धोखा दे गया। ध्वजारोहण के लिए जैसे ही झंडे की रस्सी खींची गई ध्वज नहीं खुल पाया। जिसे उसे नीचे उतारा गया तथा उतारने के बाद जैसे ही ऊपर चढ़ाना शुरू किया ध्वज खुल गया और ध्वजारोहण हो गया। ऐसा ही बीते दो-तीन वर्ष से होता चला आ रहा है।

यहां बता दें कि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता विनय रोहेला के अथक प्रयासों से जसपुर में सबसे ऊंचा 111 फीट का तिरंगा झंडा लगाया गया था। जिसकी देखरेख के लिए नगर पालिका को जिम्मा सौंप दिया गया था। पर आए दिन झंडा तेज हवाओं से फटता चला आ रहा था। रात्रि में झंडे के पास में लगी लाइट ही नहीं जलाई जाती। यूं कहेें तो लापरवाही के कारण झंडे का अपमान होता चला आ रहा था। आज भी वही हुआ, गणतंत्र दिवस के अवसर पर अधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण को रस्सी खींची गई पर ध्वजारोहण नहीं हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here