जसपुर : नशीले कैप्सूल और गोलियों के साथ नशेड़ियों की बुआ गिरफ्तार

4
1473

विकास अग्रवाल
काशीपुर/जसपुर (महानाद) : जसपुर पुलिस ने नशेड़ियों की बुआ को 360 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल और गोलियों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

आपको बता दें कि एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजुनाथ टीसी द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एसपी अभय सिंह तथा सीओ वंदना वर्मा के निर्देशन में कोतवाली जसपुर पुलिस द्वारा कल दिनांक 05.01.2024 को नशा तस्कर लीलावती को घर के बाहर पैड़ियों के पास, मौहल्ला नत्था सिंह से चाँस रिकवरी में प्रतिबंधित कैप्सूल और गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके आधार पर कोतवाली जसपुर में धारा 8/22 एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

मामले की जानकारी देते हुए सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि अभियुक्ता लीलावती पत्नी पृथ्वी सिंह आदतन अपराधी है। वह पूर्व में थाना जसपुर से 2 बार गाँजा तस्करी में जेल जा चुकी है। उस पर कच्ची शराब बेचने के 5 मुकदमें दर्ज हैं। अभियुक्ता जसपुर क्षेत्र में नशेड़ियों के बीच ‘बुआ’ के नाम से प्रसिद्ध है। नशेड़ियों की डिमांड पर बुआ द्वारा लगभग सभी प्रकार का नशा जसपुर क्षेत्र में उपलब्ध कराया जाता है।

सीओ ने बताया कि लीलावती द्वारा काफी समय से युवा लड़कों को प्रतिबंधित दवाईयां नशा करने के लिए बेची जा रही थीं। पूछताछ करने पर लीलावती ने बताया कि ये दवाईयां उसे मौहल्ले की रहने वाली राजबाला पत्नी पूरण ने खरीद कर दी थीं जो खुद भी मौहल्ले में नशे का कारोबार कर रही है।

सीओ ने बताया कि जो दवाईयां एमबीबीएस डॉक्टर द्वारा अति आवश्यक स्थिति में रिकमन्ड की जाती हैं, उन दवाईयों को लीलावती द्वारा बिना डॉक्टर की रिकम्डेशन पर नशे के उद्देश्य से बेचा जा रहा था।

सीओ वंदना वर्मा ने लोगों से अपील की है कि नशे की रोकथाम में अपना योगदान दें। यदि आपके मौहल्ले में कोई मेडिकल स्टोर वाला या परचून की दुकान वाला दर्द के लिए नीले, पीले, लाल, गुलाबी रंग की दवाई बेचता है तो सावधान हो जाइए। इन दवाईयों का सेवन आपके लिये खतरनाक हो सकता है। यदि आपको कोई जानकारी है तो आपका चुप रहना आने वाले वक्त में खतरनाक होगा। कल आपके बच्चे नशे का शिकार बनेंगे। जागरूक बनें, 112 के माध्यम से नजदीकी पुलिस को सूचना दें।

पुलिस टीम में कोतवाल आशुतोष सिंह, एसएसआई अनिल जोशी, एसआई कौशल भाकुनी, जावेद मलिक, बीआर पौड़ी, कां. अनुज वर्मा, जमशेद अली, कविता शर्मा तथा राजकुमार शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here