पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : प्रशासन द्वारा ग्राम पतरामपुर में अतिक्रमण के नाम पर तोड़े गए भवनों का पीड़ित भवन स्वामी 22 अगस्त 2023, मंगलवार को पुनः निर्माण कार्य शुरू करेंगे।
आज सोमवार को ग्राम पतरामपुर में भारतीय किसान यूनियन एवं पीड़ित ग्रामीणों ने बैठक कर अतिक्रमण के दौरान टूटे हुए भवनो को मंगलवार से पुनः निर्माण करने का फैसला लिया। भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष अमनप्रीत सिंह सिंह ने बताया कि बीती 29 मई को ग्राम पतरामपुर में प्रशासन द्वारा 29 लोगों को अतिक्रमण हटाने को लेकर खसरा संख्या 290 का नोटिस दिया गया था। जब कि कार्यवाही खसरा संख्या 287 में की गई। अतिक्रमण कार्यवाही के दौरान 29 लोगों के भवन एवं दुकान प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन द्वारा ध्वस्त कर दिए गए थे।
अमनप्रीत सिंह ने बताया कि शनिवार को भी अतिक्रमण पीड़ित किसान एवं ग्रामीणों ने टूटे हुए भवनों पर निर्माण कार्य शुरू किया था। जिसे पतरामपुर पुलिस द्वारा रोक दिया गया तथा पटवारी को बुलाकर सोमवार को उच्च अधिकारियों की देखरेख में उन्हें दोबारा नपाई का आश्वासन दिया था। परंतु आज सोमवार को ग्राम पतरामपुर में अतिक्रमण स्थल पर कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा।
किसान नेता अमनप्रीत सिंह ने बताया कि मंगलवार को किसानों एवं ग्रामीणों द्वारा भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में पुनः निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा।
इस मौके पर प्रेम सिंह, दर्शन सिंह, जागीर सिंह, जगजीत सिंह, सुरजीत सिंह ढिल्लन, देवेंद्र सिंह, सोनी सिंह, धर्मेंद्र सिंह, नजीर अहमद, सुखदीप सिंह, गज्जन सिंह, कुलदीप सिंह, बलजिंदर सिंह, शमीम अहमद, मोनू खान, आशिक अली, ठाकुर सिंह, हरजाब सिंह, गुरदेव सिंह, सुरजीत सिंह, बगीचा सिंह, दारा सिंह, सरवन सिंह, सतीश कुमार, हरवंश सिंह, गुरप्रीत सिंह, लेखराज सिंह, वीरू सिंह आदि मौजूद थे।