जसपुर आवास विकास का कर्मचारी 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, घर से बरामद हुए 3 लाख 19 हजार

0
822
सांकेतिक तस्वीर

जसपुर (महानाद) : विजिलेंस की टीम ने आवास विकास परिषद सम्पत्ति प्रबंध कार्यालय में तैनात सफाई कर्मचारी को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

मामले की जानकारी देते हुए डिप्टी एसपी विजिलेंस कुमाऊं अनिल सिंह मनराल ने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस सेक्टर हल्द्वानी के कार्यालय में शिकायती पत्र देकर बताया कि उसने अपने छोटे भाई से आवास विकास, रुद्रपुर स्थित एक भू-खण्ड खरीदा था, जिसका नामांतरण अपने नाम कराने के लिए दिनांक 23.01.2024 को आवास विकास परिषद, जसपुर के कार्यालय में तैनात मुकेश कुमार द्वारा प्रार्थना पत्र प्राप्ति के बाद कार्यालय द्वारा बनाये गये उसके नामांतरण प्रमाण पत्र की केवल प्राप्ति कराने के नाम पर 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी।

मनराल ने बताया कि शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था तथा भ्रष्ट कर्मचारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही चाहता था। उक्त शिकायत पर विजिलेंस द्वारा जाँच प्रथम दृष्टया सही पाये जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आज दिनाक 01.03.2024 को आरोपी मुकेश कुमार, सफाई कर्मचारी, सम्पत्ति प्रबंध कार्यालय आवास विकास परिषद जसपुर, ऊधम सिंह नगर को शिकायतकर्ता से दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों उक्त कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है।

डिप्टी एसपी मनराल ने बताया कि अभियुक्त के किराये के आवास की तलाशी में 3,91,200 रुपये बरामद हुए हैं। अभियुक्त से पूछताछ जारी है, उक्त प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

निदेशक सतर्कता डॉॅ. वी० मरुगेसन द्वारा ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here