जसपुर : आई-20 कार में लगी आग, हाईवे जाम, देखें वीडियो

0
948

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : हाईवे पर खड़ी एक आई-20 कार में अज्ञात कारणों से आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को प्रातः 11 बजे काशीपुर रोड पर लपकना पुल के पार स्थित ट्रांसफार्मर के पास खड़ी एक आई-20 कार संख्या यूपी15 सीसी 5078 में अचानक आग लग गई। कार प्रिंस रोड, हरपाल नगर, मुरादाबाद, यूपी निवासी मौहम्मद आसिफ पुत्र उस्मान अली की बताई जा रही है। कार में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका व्यक्त की जा रही है। आग लगने की सूचना पर दमकल कर्मियों ने तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए आग पर पानी की बौछार कर बामुश्किल काबू पाया। आग लगने से आई-20 कार पूरी तरह जल चुकी थी। आग लगने से दोनों और अफरा तफरी मच गई, सड़क पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

अग्निशमन अधिकारी श्याम बहादुर थापा ने बताया कि लपकना पुल के पास आई-20 कार में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसे दमकल के कर्मचारियों ने पहुंचकर आग को पानी की बौछार करके शांत किया। आग लगने का कारण स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है। गनीमत रही कि कोई जन हानि नहीं हुई। एफएसओ थापा ने बताया कि आग बुझाते वक्त जलती गाड़ी में रह रह कर टायर फट रहे थे। उन्होंने बताया कि पता चला कि जलती गाड़ी के पास के किसी व्यक्ति ने 101 नंबर पर कॉल कर सूचना देनी चाही थी, पर नंबर बंद मिला। उन्होंने आग लगने की किसी भी सूचना के लिए 112 नंबर डायल करने को कहा।

वहीं आग लगने की घटनास्थल पर खड़े प्रत्यक्ष दर्शियों में आम जनचर्चा रही कि आई-20 कार को फाइनेंस करा कर लिया गया था। जिसकी कुछ किश्तें भी बकाया थी। फाइनेंस कंपनी के कर्मचारीयों का किश्त जमा कराने का दबाव भी जबरदस्त था। बुधवार को किश्त जमा कराने अथवा गाड़ी उठाने की कार्यवाही को पहुंचे इंश्योरेंस कर्मचारियों से गाड़ी स्वामी की तीखी नोक झोंक हो गई। गुस्से में आकर आई-20 गाड़ी स्वामी ने कार में खुद आग लगा दी।

आग बुझाने वाली टीम में अग्निशमन अधिकारी श्याम बहादुर थापा, संदीप कुमार, अमरीश कुमार, रमेश चंद्र, भूपेंद्र सिंह बिष्ट, बालम सिंह, सागर, दीपक बिष्ट सहित जसपुर कोतवाल जगदीश ढकरियाल, एसएसआई जावेद मलिक, एसआई हरीश आर्य आदि आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here