जसपुर : कोतवाली पुलिस ने रैली निकालकर मनाया ‘सड़क सुरक्षा सप्ताह’

0
225

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत कोतवाली पुलिस ने रैली के माध्यम से कोतवाली पुलिस कर्मियों, राजनीति से जुड़े लोगों एवं पत्रकारों को साथ लेकर रैली निकालकर नगरवासियों को जागरूक किया।

आज रविवार को कोतवाल प्रकाश सिंह दानू एवं एसएसआई अनिल जोशी के नेतृत्व में 33वें सड़क सुरक्षा सप्ताह में सामाजिक, राजनीतिक संगठनों एवं पत्रकारों ने नगर में रैली निकालकर लाउड स्पीकर के माध्यम से नागरिकों को हेलमेट पहनने, ट्रिपल राइडिंग ना करने, नाबालिग बच्चों को बाइक ना देने, बाइक पर साइड शीशा लगाने, फोर व्हीलर वाहनों को चलाते समय सीट बेल्ट लगाने आदि नियमों का पालन करने की मुनादी कराई।

कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने बताया कि रैली पुलिस चौकी बाजार से शुरू होकर मेन हाइवे रोड, ठाकुरद्वारा चुंगी, गांधी पार्क, ठाकुर मंदिर, मेन बाजार, सुभाष चौक आदि से होते हुए पुनः बाजार पुलिस चौकी पर समाप्त हुई। कोतवाल प्रकाश दानू ने बताया कि बाइक चलाते समय वाहन चालक के सर पर हेलमेट है तो वाहन चालक सुरक्षित है। वाहन चालक हेयर स्टाइल की परवाह ना करें। जीवन रहेगा तो हेयर स्टाइल रहेगा।

रैली में मुख्य रूप से उप निरीक्षक कौशल भाकुनी, जावेद मलिक, विनय मित्तल, ललित सिंह, जीडी भट्ट, सुशील कुमार, कांस्टेबल अवधेश सिंह, सुभाष कुमार, राजकुमार, कुलदीप सिंह, कपिल कुमार, राजेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।