पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : आज दिनांक 1.4.2025 को उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसपी सिंह के नेतृत्व में जिलास्तरीय पीसी पीएनडीटी की टीम ने चिकित्साधीक्षक जसपुर डॉ. धीरेन्द्र मोहन गहलौत एवं तहसीलदार शुभागनी ने अल्ट्रासाउंड सेंटर्स का रूटीन निरीक्षण किया। कुछ सेंटर्स पर अभिलेखों में कुछ कमियाँ पाई गयी। उनको नोटिस दिया गया एवं कमियों को ठीक करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया।
इसी दौरान टीम ने 19.3.2025 को ख़ुशी पैथोलॉजी लैब में सील की गयी अपंजीकृत अल्ट्रासाउंड मशीन से सम्बंधित जाँच भी की। उक्त के सम्बन्ध में की गयी एफआईआर पर भी कोतवाल जगदीश ढकरियाल से चर्चा की गयी।
उपमुख्य चिकित्साधिकारी ने चिकित्साधीक्षक गहलौत को इस केस में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
टीम में डॉ. आशु सिंघल, प्रदीप मेहर, गोपाल आर्य, राजेश्वर आदि मौजूद थे।