जसपुर से बरामद हुई बेतालघाट से गायब हुई नाबालिग

0
379

हल्द्वानी (महानाद) : पुलिस ने बेतालघाट से गायब हुई नाबालिग को 12 घंटे के भीतर जसपुर के मौहल्ला जुलाहान से बरामद कर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि शनिवार, 3 जुलाई 2021 को बेतालघाट निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री घर से टेलर की दुकान तक गई थी जो फिर वापस नहीं आई। तहरीर के आधार पर थाना बेतालघाट में मुकदमा एफआईआर सं. 12/2021, धारा 365 आईपीसी के तहत दर्ज कर एक पुलिस टीम का गठन कर नाबालिग बालिका की सकुशल बरामदगी हेतु प्रयास शुरु किए।

जांच के दौरान गुमशुदा नाबालिग के परिजनों ने बताया कि उन्हें शक है कि उनकी बेटी को स्थानीय स्तर पर काम करने वाला अली अहमद ले गया है। परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस टीम द्वारा अली अहमद के घर मौ. जुलाहान, जसपुर, जिला उधम सिंह नगर में दबिश दी गई तथा उक्त नाबालिक लड़की को अली अहमद (19 वर्ष), पुत्र मौहम्मद मुस्तकीम अहमद, निवासी ईदगाह रोड, मौ. जुलाहान, जसपुर, उधम सिंह नगर एवं उसके एक अन्य साथी वसीम पुत्र खलील अहमद, निवासी उपरोक्त को घटना के महज 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा 363, 366, (क) 354, 354 (क) 368 भादवि व 7/8 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गई है

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बेतालघाट प्रेम राम विश्वकर्मा , एसआई नीरज चौहान, प्रेमा कोरंगा, कां. विजय राणा, महेश कुमार, हरि सिंह, राधेश्याम लोहनी, अंशु तथा प्रभा राणा शामिल थे।

अपील-
वहीं बेतालघाट पुलिस ने स्थानीय बेतालघाट एवं नैनीताल की समस्त सम्मानित जनता से अनुरोध किया है कि कृपया उपरोक्त प्रकरण के संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी प्रकार की असामाजिक टिप्पणी करने से बचें। जनपद नैनीताल पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल द्वारा इस प्रकरण पर लगातार नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया के माध्यम से गलत टिप्पणी कर सामाजिक माहौल को खराब करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here