जसपुर : एसएसपी ने किया ट्रक चोरी का खुलासा-पुलिस को इनाम देकर पीठ थपथपाई

0
872

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : तीन दिन पूर्व घर के सामने से चोरी हुआ 12 टायरा ट्रक पुलिस ने यूपी की सीमा क्षेत्र से बरामद कर दो चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसएसपी ने पुलिस टीम को इनाम की घोषणा की है।

सूत मिल पुलिस चौकी पर चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि फहीम अहमद निवासी मौहल्ला नई बस्ती ने 17 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि फैज-ए-आम रोड पर उसके घर के पास उसने 15/16 जुलाई की रात्रि को अपना 12 टायरा ट्रक संख्या यूके 18 सीए 6271 खड़ा किया हुआ था। जिसे अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया था। पुलिस ने चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।

एसएसपी ने बताया कि उन्होंने चोरी का ट्रक बरामद करने एवम चोरों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और मुखबिर की मदद से बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज कौशल भाकुनी के नेतृत्व में अभियुक्त मोइन अहमद निवासी मौहल्ला नई बस्ती, राशिद हुसैन निवासी मौहल्ला चांद मस्जिद को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने ट्रक चोरी करना कबूल किया। आरोपियों की निशानदेही पर कासमपुर गढ़ी, थाना अफजलगढ़, जिला बिजनौर (यूपी) में सड़क के पास खाली प्लॉट में खड़े चोरी गए ट्रक को बरामद कर लिया। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है। एसएसपी ने पुलिस टीम को दो हजार रुपए का पुरस्कार तथा टीम में शामिल सबसे मेहनती पुलिसकर्मी को अवार्ड देने की घोषणा की है।

उधर ट्रक स्वामी एवं लकड़ी व्यापारियों ने पुलिस टीम को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया है।

पुलिस टीम में कोतवाल अशोक कुमार, एसएसआई एनके बचकोटी, एसआई कौशल भाकुनी, सुशील कुमार, हरीश राम आर्य, कां. अवधेश कुमार, सुभाष दुरियाल, पूरन मठपाल आदि शामिल रहे।