जसपुर : चोरी की 4 बाइकों के साथ पकड़ा गया कासमपुर का युवक

0
1217

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : पुलिस ने एक बाईक चोर को गिरफ्तार कर उस के कब्जे से चोरी की चार बाईकें बरामद की हैं।

बता दें कि बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज कौशल भाकुनी बाइक चोरों की तलाश में वाहन चेकिंग कर रहेथे। इसी दौरान एक बिना नं. की बाइक पर सवार युवक पुलिस को देख कर भागने लगा जिस पर पुलिस टीम ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया।

पूछताछ करने पर उसने अपना नाम कौशल पुत्र मनोहर सिंह, ग्राम कासमपुर, जसपुर बताया। उसने बताया कि वह बाइक चोर है और बाइक चोरी कर बेच कर अपना खर्चा चलाता है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बिजली घर के पास आम के बाग से चोरी की चार बाइकें बरामद कीं जिनमें से दो बाईकों की रिपोर्ट स्थानीय कोतवाली में दर्ज है। जबकि दो बाईकों के चेसिस नंबर घिसे हुए मिले।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर र्कोअ में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

पुलिस टीम में एसएसआई अनिल जोशी, एसआई कौशल भाकुनी, कां. जमशेद मालिक, अनुज वर्मा आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here