जसपुर के चोर बाप-बेटी को कालाढूंगी पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
1285

कालाढूंगी (महानाद): जसपुर में रहने वाले एक बाप-बेटी को कालाढूंगी पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। बाप-बेटी दोनों आदतन चोर हैं और एक बार फिर से चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए क्षेत्र में रेकी कर रहे थे।

आपको बता दें कि बैलपड़ाव, कालाढूंगी निवासी विजेन्द्र सिंह बोरा पुत्र उमेद सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 14.11.2023 में दोपहर 1 बजे के लगभग अज्ञात चोरों ने उसकी दुकान के गल्ले का लॉक तोड़कर 1 लाख 10 हजार रुपये की चोरी कर ली है। तहरीर के आधार पर 380 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने सीओ रामनगर बलजीत सिंह भाकुनी को मामले के शीघ्र खुलासे एवं बरामदगी हेतु टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया। जिस पर सीओ द्वारा थानाध्यक्ष कालाढूंगी नन्दन सिंह रावत के नेतृत्व में चोरी के खुलासे हेतु टीम गठित कर चोरों की तलाश शुरु की गई।

पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास पूछताछ व सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया तो स्कार्फ से मुंह एके हुए एक लड़की दुकान के गल्ले का लॉक तोडते हुये दिखाई दी तथा घटना के बाद हेलमेट पहने एक व्यक्ति के साथ बिना नम्बर की टीवीसीएस स्पोर्ट्स मोटर साइकिल पर बैठकर जाते हुये दिखाई दी।

जिसके बाद चौकी प्रभारी बैलपड़ाव एसआई अनीस अहमद ने पुलिस टीम के साथ बन्नाखेडा, बाजपुर, दोराहा, काशीपुर व जसपुर क्षेत्र के करीब 70 सीसीटीवी कैमरों को खंगालने, काफी प्रयास व सुरागरसी पतारसी के आधार पर अभियुक्तगणों को आज दिनांक 19.11.2023 की सुबह 09ः40 बजे बैंतखेड़ी मोड, आईआरबी रोड, बैलपडाव से गिरफ्तार कर चोरी की धनराशि व अन्य सामग्री बरामद की।

पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे आपस में बाप-बेटी हैं और पेशेवर चोर हैं तथा गैग बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। इनके द्वारा जनपद उधम सिंह नगर व उ.प्र. के अलग-अलग इलाकों में चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है। दोनों एक बार फिर चोरी की वारदात को अंजाम देने हेतु बैलपड़ाव की ओर आ रहे थे लेकिन पुलिस की गिरफ्त में आ गए।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1- योगेन्द्र सिंह चौधरी (52 वर्ष) पुत्र सत्यपाल निवासी ग्राम किर्ताे नांगल, बिजनौर, उ.प्र. हाल निवासी संजय त्यागी के मकान में किराये पर, निकट मनोकामना मन्दिर, वैशाली कालोनी, जसपुर, उधम सिंह नगर।
2- लक्ष्मी (18 वर्ष) पुत्री योगेन्द्र सिंह चौधरी निवासी उपरोक्त।

पुलिस टीम में एसआई अनीस अहमद, हे.कां. लेखराज कम्बोज, कां. अरेन्द्र कुमार, रविन्द्र सिंह, राजा गौतम, अशोक कुमार तथा हेमलता बनकोटी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here