पश्चिमी बंगाल : जीत गई ममता, हार गई ममता – प्रचंड बहमत के बावजूद नंदीग्राम से हारी चुनाव

0
109

नई दिल्ली (महानाद) : पश्चिमी बंगाल में ममता बनर्जी को मिले प्रचंड बहुमत के बावजूद मुख्यमंत्री ममतता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव हार गई हैं। उन्हें भाजपा के शुवेन्दु अधिकारी ने कड़े मुकाबले के बीच 1975 वोटों से हराकर इतिहास रच दिया है। ममता बनर्जी की टीएमसी ने 294 सीटों में से 216 सीटों पर बढ़त हासिल की है। लेकिन टीएमसी की मुखिया ममता बनर्जी नंदीग्राम से अपना चुनाव हार गई है। वहीं इस चुनाव में भाजपा 75 सीटों पर अपनी बढ़त बनाये हुए है।

बता दें कि वोटों की गिनती के दौरान नंदीग्राम सीट पर ममता बनर्जी और सुवेंदु अधिकारी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। काउंटिंग के दौरान कभी बनर्जी आगे तो कभी अधिकारी लेकिन आखिरी राउंड की काउंटिंग में पासा पलटा और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री आगे हो गईं। ममता की जीत की घोषणा हो गई लेकिन सुवेंदु ने आपत्ति दर्ज की इसके बाद नंदीग्राम सीट पर री-काउंटिंग में ममता को हार का सामना करना पड़ा।

नंदीग्राम सीट के नतीजों पर अब ममता बनर्जी ने आपत्ति दज्र करते हुए कहा है कि वे इन नतीजों के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाएंगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि मैंने टारगेट किया था 221 का, अब बंगाल की विजय हुई है। ममता ने कहा है कि यह बंगाल की विजय है। बंगाल की विजय पर मैं पूरे भारत वर्ष को बधाई देती हूं. चुनाव आयोग पर एक बार फिर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, हमारे साथ बहुत क्रूर व्यवहार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here