काशीपुर जिले की माँग को कांग्रेस नेता बोबी ने दिया खुला समर्थन

0
521

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पिछले साठ वर्षों से अधिक समय से चली आ रही काशीपुर जिले की माँग को कांग्रेसी नेता आशीष अरोरा बोबी ने अपना खुला समर्थन देते हुए कहा कि काशीपुर को शीघ्र अति शीघ्र जिला घोषित किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर काशीपुर को जिला बनवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

प्रेस को जारी अपने बयान में आशीष अरोरा बोबी ने कहा कि काशीपुर जिला बनने के सभी मानक पूरे करता है। जिला मुख्यालय बनने से काशीपुर ही नहीं बल्कि आसपास क्षेत्र के लोगों को भी बड़ा फायदा पहुंचेगा। बोबी ने कहा कि काशीपुर जिला बने, इसके लिए सभी प्रयासरत हैं। साठ वर्ष पुरानी इस मांग को लेकर तमाम आंदोलन हो चुके हैं, लेकिन इस मांग को तवज्जो नहीं मिली।

बोबी ने कहा कि वर्ष 2022 में उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने पर काशीपुर को जिला बनवाना उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगा। पार्टी के शीर्ष नेता भी हाल में इस पर सहमति व्यक्त कर चुके हैं। बोबी ने आगामी विधानसभा चुनाव में अमाजन से कांग्रेस के हाथ और मजबूत करने का आहवान किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here