चाचा की पिस्टल से जितेन्द्र के दोस्त ने मारी थी धीरज कोली को गोली, एसओजी ने किया गिरफ्तार

0
158

रुद्रपुर (महानाद) : जन्मदिन की पार्टी में एक युवक को गोली मारने के आरोपी युवक को एसओजी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि 31 जुलाई 2022 की रात्रि में अंकित थापा पुत्र प्रदीप निवासी भदईपुरा, रुद्रपुर की जन्मदिन की पार्टी थी। पार्टी में करीब 25-30 लोग आये थे। इस दौरान पार्टी में आये लोगों में से किसी अज्ञात व्यक्ति ने धीरज कोली पुत्र मुकेश को गोली मार दी थी। गोली धीरज कोली के शरीर के आर पार हो गयी थी। जिस सन्दर्भ में धीरज कोली के पिता मुकेश पुत्र नन्नू राम निवासी वार्ड नं. 24, रम्पुरा द्वारा थाना रुद्रपुर में एफआईआर सं. 488/2022 धारा 307 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर मामले की जांच एसआई हरविन्दर कुमार को सौंपी गई।

एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी व एएसपी रुद्रपुर व सीओ सिटी रुद्रपुर के निर्देशन में उक्त घटना के अनावरण हेतु थाना रुद्रपुर की टीम के साथ एसओजी प्रभारी एवं उनकी टीम को भी लगाया गया। थाना रुद्रपुर व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 02/08/2022 को फायरिंग की घटना में प्रयुक्त 32 बोर की देशी पिस्टल व 02 जिन्दा कारतूसों सहित ठण्डी सड़क एफएसएल रुद्रपुर से बीएचईएल को जाने वाले रास्ते पर अभियुक्त जितेन्द्र सिंह चौहान पुत्र श्यामपाल निवासी वार्ड नं. 20, आवास विकास, जगतपुरा, ट्रांजिट कैम्प, रुद्रपुर को पकड़ लिया।

पूछताछ के दौरान जितेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि बरामद पिस्टल उसके मृतक चाचा प्रमोद चौहान की है। घटना के दिन उनका दोस्त आदित्य पाण्डे उससे यह पिस्टल मांग कर ले गया था और पार्टी के दौरान उसने इसी पिस्टल से धीरज कोली को गोली मार दी थी और वह भाग गया था। जो अभी तक फरार है। अतः जितेन्द्र सिंह चौहान उपरोक्त को धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अपराध बताकर हिरासत पुलिस लिया गया। आदित्य पाण्डे की तलाश जारी है। जो अभी तक फरार चल रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त जितेन्द्र चौहान के विरुद्ध थाना रुद्रपुर में एफआईआर सं. 489/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अलग से अभियोग पंजीकृत किया गया।