नौकरी: इस विभाग में खुली नौकरियां, ऐसे करें आवेदन…

0
276

दिल्ली। रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाले सीमा सड़क संगठन (बीआरओ), जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स ने 876 पदों पर भर्ती निकाली है। ये वैकेंसी स्टोर कीपर टेक्निकल और मल्टी स्किल्ड वर्कर के पदों पर निकाली गई हैं। स्टोर कीपर टेक्निकल के कुल 377 पद हैं जिसमें 157 अनारक्षित हैं। एससी के लिए 53 एसटी के लिए 26, ओबीसी के लिए 103 व ईडब्ल्यूएस के लिए 38 पद आरक्षित हैं।

वहीं मल्टी स्किल्ड वर्कर (ड्राइवर इंजन स्टेटिक) के पद पर 499 वैकेंसी हैं। इनमें 167 पद अनारक्षित हैं। एससी के 90, एसटी के 50, ओबीसी के 177 व ईडब्ल्यूएस के 18 पद आरक्षित हैं। सेवाओं के स्वरूप के चलते यह पद दिव्यांग वर्ग के लिए नहीं हैं। इस भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन रोजगार समाचार (28 मई से 3 जून) में प्रकाशित कर दिया गया है। योग्यता व आवेदन संबंधी अधिक जानकारी bro.gov.in पर जाकर देखी जा सकती है।

नौकरी: इस विभाग में खुली नौकरियां, ऐसे करें आवेदन…