विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): काशीपुर के विकास को लेकर मेयर दीपकर बाली पूर्णतया गंभीर दिखाई दे रहे हैं और फुल एक्शन में हैं।
मेयर दीपक बाली ने बताया कि काशीपुर नगर निगम द्वारा शहर के समग्र विकास हेतु केवीआर हॉस्पिटल से रामनगर रोड, धनौरी तक तथा आवास विकास फ्लाइओवर से लेकर परमानंदपुर-देहरादून लिंक मार्ग तक सड़क का विस्तारीकरण, डिवाइडर का निर्माण, सौंदर्यीकरण, पथ प्रकाश व्यवस्था एवं समस्त विद्युत तारों को भूमिगत करने की योजना है। इस हेतु समस्त संबंधित सरकारी विभागों की एक सयुंक्त टीम कल 01 मार्च 2025 को प्रातः 11ः30 बजे साइट निरीक्षण करने हेतु मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर हॉस्पिटल के पास आयेगी और जल्द ही इन योजनाओं को अपने अअंजाम तक पहुंचायेगी।