2023 में पुणे शहर से डायरेक्ट फ्लाइट से जुड़ जाएगा जौलीग्रांट एयरपोर्ट…

0
126

Uttarakhand News: हवाई पैसेंजरों को देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर अब पुणे के लिए भी फ्लाइट मिलेगी। जिससे हवाई पैसेंजरों को देहरादून एयरपोर्ट से एक ओर शहर के लिए उड़ान का विकल्प मौजूद रहेगा। नए साल की शुरूवात में ही देहरादून-पुणे के बीच इंडिगो कंपनी अपने 176 सीटर विमान से अपने नए रूट पर फ्लाइट शुरू करेगी।

विंटर सीजन में ये पहला मौका होगा जब किसी हवाई रूट पर कोई विमानन कंपनी अपनी फ्लाइट संचालित करने जा रही है। विंटर सीजन में देश व विदेश से उत्तराखंड आने वाली हवाई यात्रियों में काफी कमी आ जाती है। और मार्च में चार धाम यात्रा व समर सीजन शुरू होने के बाद ही हवाई यात्रियों की संख्या में इजाफा होता है। यही कारण है कि विंटर सीजन में अक्टूबर से लेकर मार्च तक जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर हवाई पैसेंजरों की संख्या में हर साल कमी आती है।

और मार्च के बाद ही हवाई यात्रियों की संख्या में इजाफा होता है। विंटर सीजन में हवाई यात्रियों में कमी को देखते हुए सभी विमानन कंपनियां जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर अपनी फ्लाइट घटा देती हैं। और घाटे वाले रूट पर अपनी कई फ्लाइटें बंद भी कर देती हैं। सदियों में देश ही नहीं राज्य के अंदर चलने वाली देहरादून-पिथौरागढ और देहरादून-पंतनगर के बीच भी फ्लाइटों को बंद कर दिया जाता है।

पिछले काफी समय से इन रूटों की फ्लाइटें ठप पड़ी हुई हैं। अब इंडिगो कंपनी देहरादून-पुणे के बीच नए साल में अपनी फ्लाइट शुरू करने जा रही है। जिससे हवाई पैसेंजरों को इसका लाभ मिलेगा। वहीं देहरादून का जौलीग्रांट एयरपोर्ट देश के एक और बड़े शहर से हवाई सेवा से जुड़ जाएगा। इंडिगो की इस फ्लाइट को नए साल में एक जनवरी से शुरू होना है। लेकिन कंपनी इसकी तिथि में बदलाव भी कर सकती है।

दोपहर में आएगी पुणे से फ्लाइट
डोईवाला। इंडिगो का विमान पुणे से हवाई पैसेंजरों को लेकर दोपहर 12 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। और जौलीग्रांट से हवाई पैसेंजरों को लेकर वापस 12:30 बजे वापस पुणे को टेक ऑफ करेगा। एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि जौलीग्रांट-पुणे एयरपोर्ट के बीच नए वर्ष की शुरूवात में इंडिगो कंपनी अपनी फ्लाइट शुरू करने जा रही है। जिसका लाभ पुणे से यहां आने वाले और यहां से पुणे जाने वाले हवाई यात्रियों को मिलेगा।