जंगल में जलाने ले जा रहे थे दस टन ई-कचरा, पुलिस ने पकड़ा

0
172

शिशिर भटनागर
रामपुर (महानाद) : जंगल में जलाने के लिए पिकअप में भरकर ई-कचरा ले जा रहे दो लोगों को पुलिस ने पकड़ कर चालान कर दिया। इनके पास से दस टन ई-कचरा बरामद हुआ है।

बता दें कि मुखबिर की सूचना पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर खुशहालपुर की दिशा से आ रही एक पिकअप वाहन को इशारा करके रुकवाया और पिकअप चला रहे चालक सहित दो लोगों को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान दोनो ने बताया कि इसमें दस टन के लगभग ई-कचरा भरा हुआ है। वह इसे चोरी छिपे घने जंगल मे जलाने के लिए लेकर जा रहे थे। ये लोग रात्रि में घने जंगल में नदी के किनारे कचरें को जलाकर इसमें से चोरी छिपे तांबा-पीतल निकालकर बेच देते हैं। दोनों ने पुलिस को अपना नाम कोतवाली टांडा क्षेत्र के गांव खुशहालपुर निवासी हसनैन तथा दूसरे ने जनपद मुरादाबाद के थाना भोजपुर के गांव जमींदारान निवासी आसिम बताया।

पुलिस ने पकड़े गये दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here