मां के जयकारों के साथ कर्नाटकखोला से नंदा देवी मंदिर लाए गए कदली वृक्ष, आस्था में सराबोर हुआ अल्मोड़ा

0
524

मोहित गोयल
अल्मोड़ा : ऐतिहासिक नंदा देवी मंदिर परिसर में मेले के तीसरे दिन कदली वृक्षों को विधि विधान से नगर के विभिन्न बाजारों से होते हुए नंदादेवी मंदिर परिसर में लाया गया। इस बीच नगर मां के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। पारंपरिक वेशभूषा में शामिल महिलाओं की टोली ने भजन गाए। चंद वंशज राजा करन चंद्र सिंह और युवराज नरेंद्र चंद्र सिंह व मंदिर के मुख्य पुजारी लीलाधर जोशी ने कदली वृक्षों की पूजा-अर्चना की।

बता दें कि शनिवार को सप्तमी के दिन मंदिर समिति के सदस्य, पुजारी समेत कई श्रद्धालु कर्नाटकखोला पहुंचे। जहां से कदली वृक्षों को नंदादेवी मंदिर परिसर में लाया गया। मंदिर परिसर में कदली वृक्षों की पूजा अर्चना की गई। उसके बाद दिन में मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों का निर्माण शुरू हुआ। मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों का निर्माण कर देर रात्रि में उनकी प्राण प्रतिष्ठा की गई। मूर्ति निर्माण में रवि गोयल, सीपी वर्मा, देवेंद्र जोशी, शैलेंद्र वर्मा, रक्षित साह, रवि कन्नौजिया आदि ने सहयोग किया। इस दौरान लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह मोनू द्वारा कर्नाटकखोला में श्रध्दालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था की गई। जबकि बाजार में नगर व्यापार मंडल द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई।

नंदादेवी मेले में देर रात तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें लोक कलाकारों द्वारा कुमाऊंनी और गढ़वाली गीतों और नृत्यों की प्रस्तुति दी गई।

वहीं, नंदा देवी मंदिर परिसर में महिलाओं की ओर से झोड़ा गायन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने भी शिकरत की। मंत्री रेखा आर्य ने झोड़ा कार्यक्रम का उद्घाटन किया और मेले के सफल आयोजन के लिए उन्होंने मेला समिति के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को धन्यवाद दिया। इस दौरान गीता मेहरा ने मंत्री रेखा आर्या को शॉल ओढ़ाकर व नंदा देवी मेला समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया।

झोड़ा गायन में नगर की 18 टीमों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सज धज विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। झोड़ा कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाली प्रत्येक टीम को कार्यक्रम की प्रायोजक गीता मेहरा की ओर से 2,400 रुपये का ईनाम पुरस्कार स्वरूप दिया गया।

इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा, मुख्य संयोजक व सचिव मनोज सनवाल, मुख्य सांस्कृतिक संयोजक तारा चंद्र जोशी, कोषाध्यक्ष हरीश बिष्ट, किशन गुरुरानी, अमित साह मोनू, अर्जुन बिष्ट, दिनेश गोयल, धन सिंह मेहता, नरेंद्र वर्मा, एलके पंत, संजय साह, राजकुमार बिष्ट, परितोष जोशी, गीता मेहरा, मीना भैसोड़ा, कुलदीप मेर, महेंद्र बिष्ट, हिमांशु परगाईं, वैभव पांडे, कमलेश पांडे, रवि गोयल, अमर नाथ सिंह नेगी, अंजली बाणी, देवेंद्र जोशी, सीपी वर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।