आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : उत्तराखंड में नशे की लत युवाओं को अपनी गिरफ्त में लेती जा रही है और नशे की लत को पूरा करने के लिए युवा अपने कदम अपराध की तरफ बढ़ा रहे हैं। शहर की पाश कॉलोनी गिरीताल से मोबाइल झपट कर फरार हुए युवक को पुलिस ने लूट के मोबाइल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।
बता दें कि कुछ दिनों पूर्व गिरीताल निवासी सिद्धार्थ वर्मा पुत्र जुगल किशोर वर्मा सायं के समय अज्ञात झपटमार मोबाइल छीनकर फरार हो गया था। मामले में कोतवाली काशीपुर में एफआईआर सं. 673/2022 धारा 392 आईपीसी के दहत मुकदमा दर्ज किया गया। शहर की पॉश कालोनी गिरीताल में हुई उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुये एसपी काशीपुर अभय कुमार सिंह द्वारा तत्काल सीओ वन्दना वर्मा के पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी कटोराताल एसआई नवीन बुधानी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया जिसके द्वारा करीब 50 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुये व कड़ी सुरागरसी पतारसी कर दिनांक 12/11/2022 की सायं को एसआरएफ फैक्ट्री के पास से गौरव सिंह नेगी (24 वर्ष) पुत्र राम सिंह नेगी निवासी ग्राम थापलिया गाजा, पोस्ट बजूनिया हल्दू, चौकी कोटाबाग, थाना कालाढूंगी, जनपद नैनीताल को काशीपुर व रामनगर क्षेत्र से लूटे मोबाइल फोन एवम घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान गौरव ने बताया कि वह पिछले चार-पांच साल से चरस व स्मैक का नशा करता है। आर्थिक तंगी के कारण वह फोन झपटमारी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। अभियुक्त द्वारा रामनगर, हल्द्वानी, रुद्रपुर आदि जगह भी मोबाइल झपटमारी की घटनाएं करना बताया गया है।
पुलिस टीम में एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई नवीन बुधानी, कां. प्रेम कनवाल, गिरीश मठपाल, गौरव सनवाल तथा सुरेन्द्र सिंह शामिल थे।