कलियुग : सास से हुआ झगड़ा तो भाई और बहनोई को बुलाकर रच डाली सास को मारने की साजिश

0
620

औरैया (महानाद): उत्तर प्रदेश के औरैया में एक बहू ने अपनी सास को मारने की साजिश रच डाली। बहू ने अपने भाई और बहनोई के जरिए सास का किडनैप करवा दिया। जब ग्रामीणों ने बुजुर्ग महिला को बंधा देखा तो उन्होंने बाइक रुकवा ली और उन्हें दोनों के चंगुल से आजाद करवाया।

बता दें कि फफूंद थाना क्षेत्र के देवरपुर में दो बाइक सवार एक बुजुर्ग महिला के हाथ पैर बांध कर कहीं ले जा रहे थे। तभी ग्रामीणों ने बाइक सवारों को रोका और महिला के हाथ-पैर बंधे देखकर उसे आजाद करवाया। जब महिला के मुंह से कपड़ा निकाला तो महिला रोने लगी। जिसके बाद ग्रामीणों ने पूरी घटना की जानकारी फफूंद पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को 65 साल की बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसका नाम सिया देवी है। उसका अपनी बहू से झगड़ा हो गया था। जिस पर बहू ने अपने भाई सुखवीर और बहनोई दलेल को बुलाकर सास के हाथ-पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस कर नहर में फेंकने का प्लान बनाया। बहू के भाई और बहनोई महिला के हाथ-पैर बांधकर नहर में फेंकने के लिए ले जा रहे थे कि ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ गई।

इसके बाद महिला थाने की एसएचओ ललिता कुमार ने सिया देवी को खाना खिलाया और फिर महिला के घर के साथ ही मंगलपुर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। महिला का बेटा राकेश वहां पहुंचा और उन्हें अपने साथ ले गया। वहीं सिया देवी ने अपनी बहू को माफ कर दिया और पुलिस से कोई कार्यवाही करने से मना कर दिया।

फिलहाल पुलिस ने कलियुगी बहू के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया है, लेकिन वह बहू पर नजर रखे हुए है।