पकड़ा गया आकाश और अजय का मुख्य हत्यारा कार्तिक शर्मा

0
907

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पलिस ने 29 फरवरी को हुई आकाश और अजय की हत्या के मामले में मुख्य अभियुक्त कार्तिक शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

आपको बता दें कि दिनांक 29-02-2024 को चमन सैनी पुत्र पुत्र महेश सैनी निवासी कुमाऊँ कॉलोनी, काशीपुर रात्रि के लगभग 9 बजे अपने साथी सुमित के साथ चैती मोड़ स्थित नर्सरी से अपने घर की ओर जा रहा था कि तभी वहां पर गर्व मेहरा ने गाली-गलौच करते हुए उसे रुकने को कहा और उसके साथ मारपीट कर वहां से चला गया। चमन सैनी वहीं पर रुककर अपने भाई आकाश का इंतजार करने लगा। कुछ देर बाद गर्व मेहरा अपने दोस्त कार्तिक शर्मा, दीपक कुमार उर्फ हुड्डा व विवेक के साथ वहां पर आया और उसके साथ फिर से मारपीट करने लगा। इस बीच चमन का भाई आकाश अपने दोस्त अजय के साथ मौके पर पहुँचा और बीच बचाव का प्रयास करने लगा।

उक्त चारों हमलावरों ने अपने साथ लाये धारदार हथियार से चमन के भाई आकाश व उसके साथी अजय पर ताबड़तोड़ वार कर दिये। जिससे आकाश व अजय गम्भीर रूप से घायल हो गये और हमलावर मौके से भाग गये। चमन ने अपने भाई आकाश व उसके दोस्त को अजय को अस्पताल पहुँचाया, जहाँ पर डाक्टर ने आकाश को मृत घोषित कर दिया तथा अजय को गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया जहां इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल अजय की भी दिनांक 01-03-2024 को मृत्यु हो गई।

उक्त संबंध में थाना आईटीआई में धारा 302, 307, 323, 504, 34 आईपीसी बनाम गर्व मेहरा दर्ज कर मामले की जांच प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई प्रवीण सिंह कोश्यारी के सुपुर्द की गइई। जांच के दौरान दिनांक 03-03-2024 को विवेक कुमार, गर्व मेहरा और दीपक कुमार उर्फ हुड्डा को आला ए कत्ल के साथ गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया था। वहीं मामले में मुख्य अभियुक्त कार्तिक शर्मा पुत्र स्व. सुनील शर्मा, निवासी ढकिया नं. 1 कुण्डेश्वरी, घटना के बाद लगातार फरार चल रहा था। मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी न होने के कारण स्थानीय लोगों में भय का माहौल व्याप्त था।

उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अभियोग के विवेचक प्रभारी निरीक्षक आईटीआई प्रवीण सिंह कोश्यारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने फरार अभियुक्त कार्तिक शर्मा (19 वर्ष) को दिनांक 11-03-2024 को पैगा क्षेत्र से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला ए कत्ल चाकू व घटना के दिन पहने हुए कपड़े बरामद किए गए।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई प्रवीण सिंह कोश्यारी, एसआई प्रकाश सिंह बिष्ट , कां. सुरेन्द्र कम्बोज, उमेश तोमक्याल तथा एसओजी रुद्रपुर से कां. भूपेंद्र उर्फ भुप्पी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here