करवाचौथ पर महिला पुलिसकर्मी से मिलने पहुंचे दरोगा की हुई जमकर पिटाई

1
583

महिला सिपाही की बहन दरोगा के गाल पर थप्पड़ मारते हुए उसका कॉलर पकड़कर घसीटते हुए उसे ले गई थाने 

आगरा (महानाद) : करवाचौथ पर एक दरोगा को अपनी महिला सिपाही प्रेमिका से मिलने जाना भारी पड़ गया। महिला सिपाही के परिजन मौके पर पहुंचे गये और दोनों को रंगें हाथों पकड़ लिया। जिसके बाद महिला पुलिसकर्मी के घरवालों ने दरोगा की लात घूंसों और हॉकियों से जमकर पिटाई लगाई। पुलिसकर्मी की बहन दरोगा के गाल पर थप्पड़ मारते हुए उसे घसीटकर थाने ले गई। हालांकि बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

बता दें कि आगरा के एक थाने में तैनात दरोगा की पिछले दो साल से एक महिला पुलिसकर्मी से दोस्ती है। महिला पुलिस कर्मी एत्मादपुर में किराए के मकान में रहती है, महिला के परिजन भी एत्मादपुर में ही दूसरे घर में रहते हैं। रविवार रात को करवाचौथ पर दरोगा महिला पुलिस कर्मी से मिलने उसके घर पहुंचा। तभी महिला के घरवालों को इसकी भनक लग गई और वे भी वहां आ धमके और उन्होंने महिला के साथ दरोगा को देखकर उसे जमकर खरी खोटी सुनाई। उनका गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने लात घूंसों और हॉकी से दरोगा की पिटाई कर दी। इस पर भी उन्हें सब्र नहीं हुआ जो महिला सिपाही की बहन दरोगा के गाल पर थप्पड़ मारते हुए उसका कॉलर पकड़कर घसीटते हुए उसे एत्मादपुर थाने ले गई। जहां पहले जमकर हंगामा हुआ, लेकिन बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

एत्मादपुर थाने के कोतवाल अरुण कुमार बालियान ने बताया कि दोनों पक्ष एक दूसरे को जानते हैं, गलतफहमी होने के कारण उक्त विवाद हुआ था। अब दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here