विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने एक व्यक्ति से लोन का 2.5 गुना पैसा लेने के बाद भी लोन खाता बंद नहीं करने और धमकाने पर एक बैंकिंग कंपनी के संचालकों पर मुकदमा दर्ज किया है।
सुभाष नगर, कशीपुर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कुछ माह पहले श्री राम फाइनेन्स, चामुण्डा कॉम्पलेक्स, स्टेट बैंक, काशीपुर के पास ऑफिस में उसकी जान पहचान विशाल कश्यप के साथ दीपक शर्मा व पूर्णिमा शर्मा पत्नी दीपक शर्मा निवासी बड़ा, गुरुद्वारा, आनन्द नर्सरी के सामने, काशीपुर से हुई। उनके द्वारा बताया गया कि वह बैंकिंग कम्पनी चलाते हैं जो कि भारतीय रिजर्व बैंक से मान्यता प्राप्त हैं। मोदी जी ने भी बैंक की कई बार तारीफ की है और उसने बताया कि उसे केन्द्र सरकार से विशेष छूट प्राप्त है तथा उनके द्वारा यह भी बताया गया कि उपरोक्त कम्पनी बैंक लोन बड़े सस्ते में देती है तथा बहुत कम ब्याज पड़ता है।
रोहित ने बताया कि उनकी बातों से प्रभावित होकर उसने कहा कि मेरा भी एक खाता चालू कर दो। तब इन लोगों ने बताया कि आपका खाता चालू हो जायेगा, परन्तु आपको अपने हस्ताक्षरशुदा पांच ब्लैंक चैक देने होंगे तथा एक गारण्टर का भी ब्लैंक चैक देना होगा। इनकी बातो से प्रभावित होकर उसने अपने पांच ब्लैंक चैक तथा अपने गारंटर मोहित का भी एक चैक बैंक का 20,000 रुपये की गारण्टी का दिया।
रोहित ने बताया कि उसके बाद दीपक शर्मा व उसकी पत्नी ने बताया कि आपका लोन स्वीकार हो गया है। जिसका मैसेज उसके मोबाइल पर दिया तथा एक खाता बुक भी उसके मोबाइल पर चालू की। उसके द्वारा तीन लाख नब्बे हजार रुपये का लोन लिया गया और अब तक उसके द्वारा दीपक शर्मा व उसकी पत्नी पूर्णिमा शर्मा व विशाल कश्यप व अन्य के खाते व नगद कुल मिलाकर दस लाख छप्पन हजार छः सौ रुपये अदा किये जा चुके हैं फिर भी यह लोग लोन खाता बन्द नहीं कर रहे हैं और न ही उसके पांच ब्लैंक चैक, स्टाम्प व गारण्टर का चैक वापस कर रहे हैं।
रोहित ने बताया कि जब उसने जानकारी जुटाई तो उसे पता चला कि जिस बैंक का नाम यह लोग ऑन लाइन उसे भेजते थे, ऐसा कोई बैंक भारतीय रिजर्व बैंक से स्वीकृत नहीं है। इस प्रकार इन पति-पत्नी ने फर्जी बैंकिंग संस्था बनाकर उसकी मोटी रकम व उसके चैक व गारण्टर का चैक व स्टाम्प हड़प लिये हैं। जब वह इन पति-पत्नी से बात करता है तो दीपक शर्मा धमकाता है कि वह वकील है और ब्याज का भी कार्य करता है, चुपचाप 5 लाख रुपये और देदो और अपने दो चैक जो कि उसके और उसकी पत्नी द्वारा बैंक से बाउन्स किये जा चुके हैं व स्टाम्प वापस ले जाओ, अन्यथा अन्जाम बुरा होगा। अब दीपक शर्मा कह रहा है कि मैं वकील हूँ और मैं तेरी हत्या कर दूंगा। रोहित ने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4), 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई कपिल कांबोज के सुपुर्द की है।