काशीपुर : 6 महीने की गर्भवती के पेट में मारी लात, की जान लेने की कोशिश

0
608

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एक 6 महीने की गर्भवती महिला ने अपने पति व ससुरालियों पर उसक उत्पीड़न कर जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

शिवनगर सुल्तानपुर पट्टी, काशीपुर निवासी सोनम उस्मानी पत्नी मोहसिन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि विगत दिनांक 17.03.2021 को उसका निकाह मौ. खालसा, काशीपुर निवासी मोहसिन पुत्र मौ. उस्मान के साथ हुआ था। विवाह के कुछ दिनों तक उसके पति व ससुरालवालों ने उसे ठीक-ठाक रखा। किन्तु कुछ दिनों के बाद ही उसके पति मोहसिन व सास- शबनम, देवर- दानिश, मौ. आसिफ, ननद- निशा ने उसके साथ गाली-गलौच व मारपीट करना शुरू कर दी तथा उसे खाने-पीने के लिये तंग व परेशान करना शुरू कर दिया। किन्तु वह अपनी इज्जत की खातिर चुप रही। इसी बीच उसने एक पुत्र को जन्म दिया, जो अब 18 माह का है।

सोनम ने बताया कि दिनांक 31.08 2023 को समय करीब 1 बजे रात्रि को जब वह अपने कमरे सोने की तैयारी कर रही थी कि तभी उसका पति आया और बिना किसी कारण उसके साथ गाली-गलौच करने लगा। जब उसने उसे गाली देने को मना किया तो उसने उसे बैल्ट से बुरी तरह मारा-पीटा तथा उसके मुँह में मिर्ची व चटनी डाल दी और उसका गला दबाने की कोशिश की। जिस पर उसने शोर मचाया और अपने पति को धक्का देकर कमरे में अन्दर से कुण्डी लगाकर 108 पर कॉल करके उनके द्वारा 112 पर पुलिस को सूचना दी गयी।

सोनम ने बताया कि इतने में ही उसकी ननद निशा, देवर-मौ. आसिफ, दानिश, सास- शबनम ने दरवाजा तोड़ दिया और कमरे में घुसकर उसके साथ मारपीट की। सोनम ने बताया कि वह 6 माह की गर्भवती है। उसके देवर दानिश ने उसके पेट पर काफी लातें मारी हैं और बाल पकड़ कर मुझे घसीटा है। इतने में पुलिसवाले मौके पर पहुंच गये और उन्होंने उसकी जान बचाई।

सोनम की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उपरोक्त 5 लोगों के खिलाफ धारा 323/504/506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कटोराताल पुलिस चौकी इंचार्ज नबीन बुधानी को सौंपी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here