काशीपुर : दोस्तों के साथ हलवाई की दुकान पर मिठाई लेने गये युवक के साथ मारपीट, घर पर आकर फिर किया जानलेवा हमला

0
1036

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): एक युवक ने पिता-पुत्रों पर उसे व उसके दोस्तों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

गांधी नगर, ढकिया नं. 1, काशीपुर निवासी लवप्रीत सिंह पुत्र कुलदीप सिंह ने पुलिस का तहरीर देकर बताया कि दिनांक 13/11/2023 को वह अपने दोस्तों सोनू, सन्दीप सिंह पुत्रगण कुलदीप सिंह के साथ ग्राम महादेवनगर में हलवाई की दुकान पर सामान लेने आया हुआ था कि गांधीनगर निवासी परमजीत सिंह (लाडी), कमरजीत सिंह पुत्रगण गुरदेव सिंह व गुरदेव सिंह पुत्र मस्सा सिंह निवासी गाँधी नगर ने उसके व उसके दोस्तों के साथ गाली-गलौच करते हुये मारपीट शुरु कर दी। मारपीट में तीनों को खुली व गुम चोटें आयी हैं। जिस पर वे तीनों किसी तरह अपनी जान बचाकर अपने घर आ गये।

लवप्रीत ने बताया कि इसके बाद उक्त तीनों पिता-पुत्र अपने अन्य साथियों के साथ उसके घर पर तलवार, लाठी-डन्डे लेकर आ गये और उस पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे उसके सिर पर गहरी व खुली चोट आयी है। जिसका उपचार सरकारी अस्पताल काशीपुर से चल रहा है। लवप्री ने कहा कि उसे व उसके दोस्तों को उक्त तीनों पिता-पुत्रों से जानमाल का खतरा है। उसने उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

लवप्रीत कीतहरीर के आधार पर पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ धारा 323, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई विनोद जोशी के हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here