काशीपुर : प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, व्यापारी बंद कर भागे अपनी दुकान

0
3561

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): काशीपुर को अतिक्रमण मुक्त करने के हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में प्रशासन ने आज अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर दुकानदारों को अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी और सड़क पर रखे सामान को जब्त कर लिया।

बता दें कि समाजसेवी मनोज कौशिक द्वारा काशीपुर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए हाईकोर्ट उत्तराखंड में एक जनहित याचिका लगा रखी है। जिस पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने प्रशासन को काशीपुर से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा है। प्रशासन भी व्यापारियों से अतिक्रमण हटाने की अपील कई बार कर चुका है और अनेकों बार अतिक्रमण हटाओ अभियान चला चुका है। बावजूद इसके काशीपुर का मेन बाजार अतिक्रमण से मुक्त नहीं हो पा रहा है।

आज एक बार फिर एसडीएम अभय प्रताप सिंह, मुख्य नगर अधिकारी विवेक राय, तहसीलदार यूसुफ अली नगर निगम व पुलिस की टीमों के साथ जेसीबी लेकर बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने उतरे। जैसे ही अतिक्रमण हटाओ अभियान की भनक दुकानदारों को लगी। अतिक्रमणकारी दुकानदार अपनी-अपनी दुकान बंद कर वहां से गायब हो गये। इनमें से ज्यादातर दुकानदार एनडीटी मार्केट वाले हैं जो जितनी उतनी दुकान है उतनी ही वे दुकान के बाहर लगाते हैं। बाहर लगने वाले काउंटर वे एकदम से कहां लेजाते इसलिए वे अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर वहां से गायब हो गये।

वहीं, एसडीएम व एमएनए ने संयुक्त रूप से कहा कि दुकानदारों को अपना अतिक्रमण हटाना ही पड़ेगा। कब तक वे प्रशासन के भय से अपनी दुकानों को बंद रखेंगे। उन्हें समझना होगा कि अब आगे से अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और यह अभियान लगातार चलता रहेगा।

इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी तथा उपाध्यक्ष जतिन नरूला व्यापारियों के हित में खड़े दिखाई दिये। उन्होंने कहा कि छज्जों आदि का प्रवाधान पहले से ही है और उनका टैक्स भी जाता है। नाली से बाहर अतिक्रमण करने वाले व्यापारी का चालान काटा जाये। अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने से व्यापारियों को व्यापार में नुकसान उठाना पड़ता है।