काशीपुर : अधिवक्ताओं ने किया रजिस्ट्रार कार्यालय काशीपुर का घेराव

0
722

नरेश खुराना
काशीपुर (महानाद) : रजिस्ट्री कराने के नए नियम को लेकर तहसील काशीपुर में कार्यरत अधिवक्ताओं और दस्तावेज लेखकों ने रजिस्ट्रार कार्यालय काशीपुर का घेराव किया।

प्राप्त जानकारी से पता चला है कि रजिस्ट्री पंजीकृत कराने को लेकर शासन से एक नया आदेश जारी हुआ है, जिसमें अधिवक्ताओं को हो रही परेशानी के मद्देनजर अधिवक्ताओं द्वारा रजिस्ट्रार कार्यालय का घेराव किया और इस नियम को प्रभावी ना कराने को लेकर रजिस्टार ऑफिस प्रभारी प्रकाश बिष्ट का से वार्ता की।

प्रभारी प्रकाश बिष्ट ने अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया कि रजिस्ट्री बैनामा पंजीकृत कराने के संबंध में रजिस्ट्रार कार्यालय काशीपुर आपको पूरा सहयोग करेगा और जो भी समस्याएं रजिस्ट्री कराने को लेकर आ रही हैं उनको उसका समाधान किया जाएगा। अधिवक्ताओं ने यह भी कहा कि बैनामा रजिस्ट्री में जो अधिवक्ताओं की आईडी प्रूफ संलग्न की जा रही है वह ना लगाई जाए ताकि अधिवक्ता की आईडी का कोई दुरुपयोग ना कर सके और रजिस्ट्री बैनामा में अधिवक्ता दस्तावेज लेखक आदि की गवाही भी ना मान्य की जाए ताकि जब कोई मामला कोर्ट या थाने में जाता है तो अधिवक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता अक्षय कुमार नायक, पवन कुमार, सुधीर चौहान, सुनील यादव, रोहित अरोरा, नरेश पाल, मनोज कुमार जोशी, शादाब हुसैन, अशरफी आदि मौजूद थे।