काशीपुर (महानाद) : अग्रवाल महिला एकता अभियान सें जुड़ी समस्त सदस्याओं ने सनातन नववर्ष को एक दिन का पर्व न मानकर नौ दिन चलने वाला पर्व माना और केसरिया ध्वज यात्रा निकाली। भगवा ध्वज रैली में, जय श्री राम, जय माता की, भारत माता की जय और वन्देमातरम के नारों सें आकाश मंडल तक गुंजयमान हो उठा।
राष्ट्रीय महिला सचिव सुरभि अग्रवाल ने बताया कि जिस केसरिया पताका के साथ रैली की जा रही हैं वह कष्ट निवारक हैं तथा सर्व सुख प्रदाता हैं, इसे सभी सनातन बन्धुओं को अपने घरों पर लगाना चाहिए।
प्राची अग्रवाल ने बताया कि यही अपना सनातन नव वर्ष है। समस्त सनातन प्रेमियों को इसे धूमधाम से मनाना चाहिए।
ध्वज यात्रा आवास विकास मोड़ से प्रारम्भ होकर दुर्गा मंदिर, द्रोणा सागर तक गयी जहां कीर्तन और महा आरती का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पूजा अग्रवाल, प्रगति अग्रवाल, सुरभि बंसल, दिव्यांशी अग्रवाल, विजेयता अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
राष्टीय सूचना और संपर्क प्रभारी नवीन सिंघल ने बताया कि हमारा संगठन अग्रवाल समाज एकता अभियान काशीपुर में अच्छे-अच्छे कार्यक्रम करवाता रहता है और हम संगठन के पदाधिकारियों को बहुत बहुत धन्यावाद देते है जो समाज के लिए अच्छे-अच्छे कार्य कर रहे हैं।