काशीपुर : अखिल भारतीय महिला खत्री महासभा आज आर्य समाज स्कूल में वितरित करेगी सेनेटरी पैड

0
809

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : अखिल भारतीय महिला खत्री महासभा आज किला मौहल्ला में स्थित आर्य समाज स्कूल में सेनेटरी पैड वितरित करेगी।

उक्त जानकारी देते हुए खत्री महासभा के शरद मेहरोत्रा ने बताया कि अखिल भारतीय महिला खत्री महासभा की अध्यक्षा डॉ. इला मेहरोत्रा के नेतृत्व में आज प्रातः 11 बजे मो. किला स्थित आर्य समाज स्कूल में स्कूल की छात्राओं को सेनेटरी पैड वितरित किये जायेंगे। उन्होंने खत्री महासभा की महिलाओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्कूल पहुंचने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here