काशीपुर : लव मैरिज से नाराज मायके वालों ने की युवती व उसके ससुरालियों की पिटाई, पिता ने भी लिखाया मुकदमा

0
1270

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एक युवती ने अपने मायके वालों पर उसकी ससुराल में घुसकर उसे व उसके ससुरालियों को पीटने का आरोप लगाया है। वहीं युवती के पिता ने भी उसके ससुरालियों पर उन्हें व उनके परिजनों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

कुमाऊं कालोनी, कचनाल गाजी निवासी शौकीन जहां पत्नी अमन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने घर के सामने रहने वाले मौ. अमन पुत्र फखरूद्दीन से प्यार करती थी। उसके परिवार को उसका अमन से मिलना पसन्द नहीं था और उन्होंने उसे कैद कर दिया और दसकी मर्जी के बिना जबरन उसकी शादी कहीं और करना चाहते थे, जिस कारण वे अक्सर उसके साथ मारपीट करते रहते थे। एक दिन मौका पाकर वह अपने घर से चली गई और मौ. अमन के साथ 26-05-2022 को लव मैरिज कर ली।

शौकीन जहां ने बताया कि उसके परिवार वाले इस निकाह से खुश नहीं हुए और वे उसे एवं उसके पति व ससुराल वालों को जान से मारने की धमकी देने लगे। जिस पर वह अपने पति के साथ दूसरे स्थान पर रहने लगी। जब उसके एक पुत्री हुई तो वह उसे लेकर अपने पति के साथ अपनी ससुराल आ गई।

शौकीन जहां ने बताया कि दिनांक 15-11-2023 की सुबह 10ः30 बजे जब वह अपनी ससुराल में थी तभी उसके पिता नक्शे अली, भाई दानिश, व शानू, मां अमीर जहां, बहन मंतशा अपने हाथों में लाठी डण्डे, चाकू आदि लेकर उसकी ससुराल में घर के बाहर दुकान पर आये और दुकान पर बैठे उसके पति को मां-बहन की गन्दी-गन्दी गालियां देने लगे एवं लाठी डण्डों से उसके पति को मारने पीटने लगे। शोर की आवाज सुनकर जब वह अन्दर से दुकान पर आई तो उक्त लोगों ने उसके साथ भी मारपीट करनी शुरु कर दी और दुकान में तोड़ फोड़ करने लगे। तभी वहां पर उसके जेठ मौ. अजहर आ गये तो उसके भाई दानिश ने उसके जेठ के सिर पर डंडे से वार किया जिससे उनके सिर से खून बहने लगा। इस बीच आस पास के लोग आ गये और उन्होंने किसी तरह उन्हें बचाया जिस पर वे उसे व उसके ससुराल वालों को मौका मिलने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गये।

शौकीन जहां ने अपने मायकेवालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। पुलिस ने शौकीन जहां की तहरीर के आधार पर धारा 147, 323, 504, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच एसआई कपिल कांबोज के सुपुर्द की है।

वहीं, शौकीन जहां के पिता नक्शे अली पुत्र रौनक अली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 15.11.2023 को सुबह के लगभग 10.30 अजहर, फरदीन व अमन पुत्रगण फखरूद्दीन उसे घर में घुस गये और उनकी लड़की को जबरदस्ती उठाकर ले जाने लगे। उनकी लड़की ने किवाड़ पकड़ लिया। उस समय घर में उनके लड़के की बहू थी। उक्त लोगों ने उनकी लड़की के साथ खींचातानी करके जबरदस्ती कुकर्म करने का प्रयास किया और उसके कपड़े फाड़ दिये। जब उनकी बहू ने लड़की को बचाना चाहा तो उसे भी मारा पीटा व उसके साथ भी अश्लील हरकतें की। जब उन्हें मौहल्ले वालों ने बुलाया तो वह अपने लड़के दानिश व पत्नी अमीर जहां के साथ घर पर आये तो उक्त लोग लाठी, डण्डों से लैस थे तथा उनके साथ हारून व उसका बड़ा भाई इकराम पुत्रगण यूनुस मौजद थे। इन लोगों ने उन्हें बुरी तरीके से मारा पीटा जिससे उनकी पत्नी के सिर में चोटे आयी हैं तथा लडके का भी सिर फटा पड़ा है। उक्त लोग मेरी लड़की को जबरदस्ती उठाकर ले जाने की कोशिश में हैं तथा उन्हें व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उपरोक्त व्यक्ति ऐलानिया कह रहे हैं कि हमारा पुलिस कुछ नहीं बिगाड़ सकती जो तुमसे हो कर लो और धमकी दे रहे हैं कि हम तुम्हारी लड़की को जरदस्ती उठाकर ले जायेंगें।

नक्शे अली ने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने नक्शे अली की तहरीर के आधार पर धारा 147, 323, 504, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच एसआई कपिल कांबोज के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here