काशीपुर : गांजा बेचने आये ठाकुरद्वारा के दो युवक गिरफ्तार

0
218

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): कुंडा पुलिस ने ठाकुरद्वारा क्षेत्र निवासी दो युवकों को गांजे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा अवैध शस्त्र/मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत एसपी काशीपुर अभय सिंह तथा सीओ वन्दना वर्मा के निर्देशन में एवं थानाध्यक्ष कुण्डा दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में दिनांक 21/11/2022 को कुण्डा पुलिस द्वारा डांडी पुल बॉर्डर, चौकी सूर्या पर संदिग्ध व्यक्ति, संदिग्ध वस्तु चैकिंग के दौरान 1- राहुल यादव (23 वर्ष) पुत्र ऋषिपाल सिंह निवासी ग्राम लालावाला, ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद तथा 2- अभिषेक कुमार (19 वर्ष) पुत्र बलवन्त सिंह निवासी ग्राम रतुपुरा, ठाकुरद्वारा, जनपद मुरादाबाद को 15.200 किलोग्राम अवैध गांजा व सुपर स्प्लेण्डर मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि हम ठाकुरद्वारा से सस्ते दामों में गांजा खरीद कर लाते है और काशीपुर, रामनगर जाकर ज्यादा दामों में बेचकर मुनाफा कमाते है। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कुण्डा पर एफआईआर सं. 306/2022 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।