काशीपुर : एआरटीओ और तहसीलदार ने मिलकर चलाया अभियान, काटे कई बसों के चालान

0
2932
आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : परिवहन एंव राजस्व विभाग की टीम ने अभियान चलाकर बाजपुर, काशीपुर, हल्द्वानी रूट पर चलने वाली प्राइवेट बसों की चेकिंग की। इस दौरान कई बसों में क्षमता से अधिक सवारियां पाये जाने पर उनके चालान भी काटे।
बता दें कि बाजपुर, हल्द्वानी, काशीपुर रूट पर चलने वाली अधिकांश प्राइवेट बसें खस्ताहाल हैं। इन बसों के चालक यात्रियों को ठूंस-ठूंस कर बसों में भरकर जान जोखिम में डाल कर सफर करते हैं। हाल ही में बाजपुर के गांव महेशपुरा में एक बस हादसा हुआ था। जिसमें छह सवारियां घायल हुई थी। ऐसे में एआरटीओ को लगातार इन बसों के खिलाफ शिकायतें मिल रही थीं।
सोमवार को एआरटीओ एके झा तथा तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट की टीम ने बसों के खिलाफ अभियान चलाया। हल्द्वानी से आ रही 30 सवारियों की क्षमता वाली मिनी बस में 46 यात्री मिले। जिस पर उसका 10 हजार रुपये का चालान किया गया। एक अन्य बस में क्षमता से सात सवारी अधिक पाये जाने पर सात हजार रुपये का चालान किया गया। वहीं, दो ओवरलोड डंपरों का भी चालान किया गया। चेकिंग के दौरान एक वैन अनाधिकृत रूप से एलपीजी संचालित पाई गई।
एआरटीओ झा ने बताया कि चेकिंग के दौरान बिना टैक्स प्रदेश में आने वाले वाहनों को भी पकड़ा गया। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।