आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एआरटीओ एवं रोडवेज प्रशासन की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए काशीपुर रोडवेज डिपो की 7 बसों के चालकों का ओवरलोड एवं विभिन्न नियमों की अवहेलना करने पर चालान काट दिया।
आपको बता दें कि विगत 5 जून को कुमाऊं कमिश्नर आयुक्त दीपक रावत को नैनीताल बस स्टैंड के निरीक्षण के दौरान रोडवेज की एक 34 सीटर बस में 80 सवारियां भरी मिली थीं। जिसको गंभीरता से लेते हुए रावत ने आरएम रोडवेज पूजा जोशी तथा आरटीओ नंदकिशोर आर्य को तलब कर नियमित चेकिंग करने और पर्यटन सीजन को देखते हुए बसों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए थे। जिसको लेकर परिवहन विभाग के अधिकारियों एवे रोडवेज प्रशासन ने विभिन्न मार्गों पर चेकिंग अभियान छेड़ रखा है।
दो दिन पूर्व काशीपुर रोडवेज डिपो की 7 बसें सवारी भरकर टनकपुर, हल्द्वानी दिल्ली आदि मार्गों पर गई थीं। इस दौरान रास्ते में बसों में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने, रोडवेज कर्मियों के ड्रेस में नहीं होने सहित विभिन्न नियमों का उल्लंघन कर बस चलाने पर चालक मनछिंदर, राजकुमार, धर्मपाल, मकसूद, संजय, बलवंत तथा सरवत यार खां का चालान किया गया। जिसको लेकर बस चालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
वरिष्ठ केंद्र प्रभारी हरेंद्र सिंह नितवाल ने बताया कि क्षमता से अधिक सवारी बैठाने, नियमों का उल्लंघन कर रोडवेज बस चलाने पर निगम की 5 और अनुबंधित 2 बसों के 7 चालकों का एआरटीओ एवं रोडवेज प्रशासन ने चालान किया है। रोडवेजकर्मियों को ड्रेस पहनकर नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।