काशीपुर : बांसफोड़ान चौकी इंचार्ज ने जनमानस को दी नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी

0
157

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी के दिशा निर्देशानुसार एसपी काशीपुर अभय सिंह, सीओ वंदना वर्मा एवं प्रभारी एसएचओ काशीपुर मनोज रतूड़ी के आदेश के अनुपालन में बृहस्पतिवार सायं मौहल्ला थाना साबिक-पंजाबी सराय चौक में बांसफोड़ान पुलिस चौकी इंचार्ज द्वारा जनमानस खासकर, युवा वर्ग को नशे से दूर रखने के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत नशे के दुष्प्रभाव बताते हुए इससे दूर रहने का आग्रह किया गया। जनमानस द्वारा भी नशे को जड़ से खत्म करने हेतु पूर्ण सहयोग देने की बात कही गई।

उत्तरांचल मुस्लिम यूथ मोर्चा के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस अधिकारीगण ने नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताते हुए कहा कि नशे का समूल नाश करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने युवा पीढ़ी से किसी भी दशा में किसी भी तरह का नशा न करने का आहवान किया।

वहीं उत्तरांचल मुस्लिम यूथ मोर्चा के महानगर अध्यक्ष शहजाद अंसारी ने पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की तारीफ करते हुए विश्वास दिलाया कि उत्तरांचल मुस्लिम यूथ मोर्चा पुलिस को हरसम्भव सहयोग करेगा। शहजाद अंसारी ने भी उपस्थित जनों से किसी भी तरह का नशा न करने और दूसरों को भी इस हेतु प्रेरित करने का आहवान किया।

इस दौरान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एमए राहुल व अन्य पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।