काशीपुर बड़ी खबर : पंत इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने प्रबंधन पर लगाया मारपीट कर सोने की चेन लूटने का आरोप

0
1473

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पं. गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने कॉलेज प्रबंधन पर उनके साथ मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने व सोने की चेन लूटने का आरोप लगाया है। तहरीर केआधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आपको बता दें कि पं. गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक पुत्र राज बहादुर शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 28.11.2023 को वह अपने कार्यालय में बैठे थे, तभी उनके पास नीरज आत्रेय का फोन आया यह कालेज तेरे बाप का नहीं है, तुझे डंडे मार कर कार्यालय से बाहर कर दूँगा तथा टिनशेड में बैठा दूँगा, अभी थोडी देर में दीपिका गुड़िया आयेगी और वह तुझे ठीक करेगी उक्त बात की रिकार्डिंग उनके पास है।

कौशिक ने बताया कि लगभग 11.33 बजे दीपिका गुड़िया आत्रेय, मुकेश कुमार शर्मा, नरेन्द्र कुमार शर्मा, माधो सिंह व दो अन्य व्यक्तियों के साथ उनके कार्यालय में आ गये, इनके हाथों में डंडे व तमन्चे थे। दीपिका गुडिया आत्रेय ने उनकी तरफ इशारा करते हुए कहा कि यही प्रधानाचार्य है, तभी सभी लोगों ने मिल कर मुझे अभद्र गालियां देते हुए उनके साथ मारपीट कर दी। इस हमले की वारदात कॉलेज के सीसीटीवी कैमरे में भी रिकार्ड है। जाते-जाते दीपिका गुड़िया ने मुझे धमकी दी कि यदि तू हमें प्रत्येक माह 5 लाख रुपये नहीं देगा तो हम तुझे कालेज में कार्य नहीं करने देंगे एवं तुझे व तेरे परिवार को जान से मरवा देंगे। यह लोग हमला करते समय उनके गले में पहनी हुई मेरी सोने की चैन भी छीन कर ले गये।

कौशिक ने कहा कि उन्हें नीरज आत्रेय, दीपिका गुड़िया आत्रेय तथा इनके गुण्डों से अपनी व अपने परिवार की जानमाल का खतरा है। उन्होंने पुलिस से अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

अजय शंकर कौशिक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ धारा 323, 384, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्जकर मामले की जांच एसआई चित्रगुप्त के हवाले की है।

आपको बता दें कि पिछले काफी समय से स्कूल प्रबंधन व प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक के बीच में रस्साकशी चल रही है। प्रबंधन ने प्रधानाचार्य को सस्पेंड कर दिया था लेकिन शिक्षा विभाग ने उनके सस्पेंशन को गलत बताते हुए उन्हें दोबारा से प्रधानाचार्य बना दिया। प्रधानाचार्य कौशिक पर गलत तरीके से अपने बेटे को पास कराने और अभिभावक संघ के फंड के दुरुपयोग के आरोप लगे हैं और उन पर मुकदमें भी दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here