काशीपुर : धूमधाम से मनाया गया भाजपा नेता दीपक बाली का जन्मदिन

0
1354

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक बाली का जन्मदिन आज बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। उनके मित्रों, शुभचिंतकों, परिजनों एवं रिश्तेदारों तथा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ अन्य दलों के लोगों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी तो वहीं नगर और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने न सिर्फ उन्हें अपने यहां बुलाकर केक काटा बल्कि अनेक शुभचिंतक तो उनके घर पर ही पहुंच गए तथा केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया और उन्हें स्वस्थ, कुशल एवं दीर्घायु जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।

आपको बता दें कि भाजपा नेता दीपक बाली ने कई स्थानों के साथ-साथ सम्राट पृथ्वीराज चौहान शिक्षा ग्रुप के राजपूताना इंस्टिट्यूट और संजीवनी हॉस्पिटल पर भी ध्वजारोहण किया। संजीवनी हॉस्पिटल पर मुकेश चावला के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने बाली का पूरे जोश खरोश के साथ धूमधाम से जन्मदिन मनाया। यहां उपस्थित लोगों में मनीष चावला, राज गुम्बर, मनोज भाटिया, निवर्तमान पार्षद मनोज बाली, देव प्रजापति, अनिल चौहान, अमन बाली, मुकेश पाहवा, सन्नी, नितिन अरोरा, जगमोहन बंटी, विकास शर्मा खुट्टू, आकाश शर्मा, अमित सक्सेना, पवित्र शर्मा, मनोज कौशिक, रविंद्र सिंह राणा, संजय भाटिया, अभिताभ सक्सेना, हर्ष रत्नाकर व कार्तिक सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।

भाजपा नेता राजीव ठुकराल के शिव नगर स्थित संस्थान पर केक काटकर बाली का जन्मदिन मनाया गया। यहां राजीव ठुकराल संजीव कालरा अनिल माटा, सचिन अनुज और तुषार सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। उधर, जगबीर सिंह के आवास पर भी केक काटकर, यहां पहुंचे दीपक बाली को शुभकामनाएं दी गई।

संचार विभाग के पूर्व अधिकारी राजीव चौहान, अर्बन बैंक के चेयरमैन अजय टंडन, आशीष चौबे, चौधरी ओमपाल सिंह, जसपुर के वरिष्ठ ब्लॉक प्रमुख जगतार सिंह भुल्लर, गुरविंदर सिंह चंडोक, मयंक मेहता, कायस्थ महासभा के अध्यक्ष गौरव सक्सेना, हर्ष बाली ने बाली के आवास पर पहुंचकर केक काटे और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

अर्बन बैंक के चेयरमैन अजय टंडन ने दीपक बाली को भगवान श्रीराम की मूर्ति भेंट की। पवन अग्रवाल, जगबीर सिंह, डॉ मयंक अग्रवाल, जसवीर सिंह, मोनू प्रधान, डीपी सिंह, सोहन सिंह, सरदार बलकार सिंह, महेंद्र खुराना, दिवाकर पाठक, सोनू चौधरी, गोविंद राम, मनोज अग्रवाल, नीटू चौधरी, सूर्य प्रताप सिंह चौहान, आशु भारती, शोभित गुड़िया, राजीव परनामी, केके अग्रवाल, एसपी गुप्ता, आशीष गुप्ता, पूर्व पार्षद राजू सेठी, पुष्प अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, पुष्कर बिष्ट, मौहम्मद परवेज, संजीव शर्मा, अशरफ सिद्दीकी एडवोकेट, शिव अवतार गुप्ता, हरीश सैनी, विनय सारस्वत, मौहम्मद परवेज व रामनगर के प्रधान राजेंद्र यादव, गढ़ी इंद्रजीत के प्रधान अजय पाल, खरमासा के प्रधान सौरभ चौधरी, चांदपुर के प्रधान प्रदीप राजपूत और जुड़का नंबर दो के प्रधान गजेंद्र सिरोही सहित नगर व क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने बाली को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

दीपक बाली ने करीब ढाई दर्जन केक काटे और बधाई देने वाले सभी शुभचिंतकों का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here