विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : चौथे राउंड के बाद दीपक बाली की बढ़त कम हुई है। चौथे राउंड के बाद दीपक बाली 4190 वोट से आगे चल रहे हैं। तीसरे राउंड के मुकाबले उनकी बढ़त 583 वोट कम हुई है।
चौथे राउंड में दीपक बाली को 42236 संदीप सहगल को 38046 वोट मिले हैं।